धनबाद: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) भ्रष्टाचार के खिलाफ मंगलवार से देश भर में अभियान शुरू कर रहा है. 28 व 29 जनवरी को महाविद्यालय, विश्वविद्यालय व शिक्षण संस्थानों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. सभी जिलों में 30 जनवरी को अध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ता एक दिवसीय भूख हड़ताल करेंगे. 31 जनवरी को भ्रष्टाचार के खिलाफ व नव निर्माण के लिए सांसदों को ज्ञापन दिया जायेगा.
एनएसयूआइ की राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड प्रभारी वंदना बेन ने सोमवार को धनबाद सर्किट हाउस में पत्रकारों को यह जानकारी दी. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ सोनू सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष वशीम हाशमी, कांग्रेस नेता कपिलदेव सिंह, योगेंद्र सिंह योगी, हरेंद्र शाही, पप्पू पासवान, चंदन पासवान समेत अन्य मौजूद थे. वंदना ने कहा कि देशहित व जनहित में जो भी बिल लाया गया है वह कांग्रेस की देन है.
विपक्षी दल बिल का संसद में विरोध करते हैं. आधा दर्जन बिल अभी पास नहीं हो सका है. राहुल गांधी ने देश में छात्र व युवाओं के बीच नयी सोच व क्रांति लायी है. देश का प्रधानमंत्री शिक्षित व युवा हो जो राहुल गांधी हैं. देश के छात्र-युवा राहुल को प्रधानमंत्री की कुरसी पर देखना चाहता है. देश को भ्रष्टाचारमुक्त कर सबको बराबर अधिकार दिलाने के लिए योजना व कार्यक्रम तय किये गये हैं. कांग्रेस नेतृत्व व सरकार की योगदान को जनता जान रही है. विपक्षी दल जनता को बरगला रहे हैं.
सोनू ही जिलाध्यक्ष: एनएसयूआइ के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड प्रभारी वंदना बेन ने कहा है कि कुमार गौरव उर्फ सोनू सिंह ही धनबाद जिलाध्यक्ष हैं. संगठन में कोई विवाद नहीं है.