21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओलिंपियाड में सफल 30 छात्र पुरस्कृत

धनबाद: कैरियर प्वाइंट धनबाद व बोकारो शाखा की ओर से शनिवार को धनबाद शास्त्री नगर में समारोह आयोजित कर साइंस ओलिंपियाड में सफल 30 छात्र-छात्रओं को पुरस्कृत किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि पीके राय कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने कहा कि कैरियर प्वाइंट स्कॉलरशिप के जरिये समाज के गरीब प्रतिभाशाली बच्चों को […]

धनबाद: कैरियर प्वाइंट धनबाद व बोकारो शाखा की ओर से शनिवार को धनबाद शास्त्री नगर में समारोह आयोजित कर साइंस ओलिंपियाड में सफल 30 छात्र-छात्रओं को पुरस्कृत किया गया.

मौके पर मुख्य अतिथि पीके राय कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने कहा कि कैरियर प्वाइंट स्कॉलरशिप के जरिये समाज के गरीब प्रतिभाशाली बच्चों को भी प्रोत्साहित करने का काम कर रहा है. जबकि विशिष्ट अतिथि आइएसएम के सिविल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.भवेश चंद्र सरकार ने छात्रों से कहा कि पढ़ाई इच्छा के अनुकूल करें, तभी उसमें आप बेहतर कर सकेंगे.

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कैरियर प्वाइंट की ओर से आयोजित साइंस ओलिंपियाड में कुल 60 स्कूलों से आठवीं कक्षा से 8445 तथा नौवीं से 8216 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को पांच हजार नगद एवं 90 प्रतिशत छात्रवृत्ति, द्वितीय को तीन हजार नगद तथा 70 प्रतिशत छात्रवृत्ति तथा तृतीय स्थान पाने वालों को 2000 नगद तथा 60 प्रतिशत छात्रवृत्ति प्रदान की गयी. कार्यक्रम के अंत में संस्थान के निदेशक संदीप पोद्दार ने सफल छात्र-छात्रओं को बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें