धनबाद: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में लोक अदालत लगायी गयी. इसमें 11 बेंच लगा कर मेट्रोमोनियल, विद्युत, एमएसीटी, बीएसएनएल, रेलवे, पीएल केस एसबीआइ, पीएनबी, टाटा मोटर्स, वन, एमडब्ल्यू, पीडब्ल्यू, डब्ल्यूएम, क्रिमिनल कंपाउंडेबल केस, नीलामवाद व उत्पाद के 304 मामलों का निष्पादन सुलहनामा के आधार पर कर किया गया.
निर्धारित राशि 25 लाख पांच हजार 275 रुपये में से 21 लाख 67 हजार 197 रुपये की वसूली की गयी. डालसा सचिव सुभाष देखरेख कर रहे थे.
लोक अदालत में कुटुंब न्यायाधीश आरएस शुक्ला, अपर जिला व सत्र न्यायाधीश प्रथम पीके उपाध्याय, तृतीय अशोक कुमार पाठक, चतुर्थ योगेश्वर मणि, सिविल जज सीनियर डिवीजन सप्तम एमपी मिश्र, सिविल जज जूनियर डिवीजन द्वितीय अमरेश कुमार, रेलवे दंडाधिकारी एसपी ठाकुर, न्यायिक दंडाधिकारी योगेश कुमार, राजीव त्रिपाठी, एमके प्रजापति, अभिषेक प्रसाद व नीलाम पदाधिकारी संजय शांडिल्य ने डालसा के पैनल अधिवक्ता नीला वर्मा, संजीव कुमार सिंह, पल्लवी पांडेय, सुबोध कुमार, स्थायी लोक अदालत सदस्य अखिलेश प्रिया, अच्युता नंद प्रसाद, पंचानंद सिंह, अब्दुल वहीद अंसारी, पंकज कुमार वर्मा, जयराम मिश्र,केके सिंह व कुंदन कुमार वर्मा के सहयोग से वादों का निस्तारण किया गया. सफल बनाने में कोर्ट कर्मी राजीव रंजन व हरेंद्र कुमार ने अहम भूमिका निभायी.