28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरा छज्जा, बचीं दर्जनों छात्राएं

जीएनएम हॉस्टल. जान जोखिम में डाल रह रही हैं एक सौ छात्राएं धनबाद : पीएमसीएच की जीएनएम (जेनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफ्री) हॉस्टल का छज्जा बुधवार को गिरा गया. इस कारण दर्जनों छात्राएं बाल-बाल बच गयी. हॉस्टल प्रबंधन ने छात्राओं को ऊपर जाने से मना कर दिया है. मामले की सूचना भवन निर्माण के अधिकारी को […]

जीएनएम हॉस्टल. जान जोखिम में डाल रह रही हैं एक सौ छात्राएं

धनबाद : पीएमसीएच की जीएनएम (जेनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफ्री) हॉस्टल का छज्जा बुधवार को गिरा गया. इस कारण दर्जनों छात्राएं बाल-बाल बच गयी. हॉस्टल प्रबंधन ने छात्राओं को ऊपर जाने से मना कर दिया है. मामले की सूचना भवन निर्माण के अधिकारी को दी गयी. टीम के सदस्यों ने आकर यथास्थिति का जायजा लिया. जल्द मरम्मत करने की बात कही. इधर, मामले को लेकर प्राचार्य मनीषा तालुकदार ने अधीक्षक डॉ आरके पांडेय से मुलाकात कर मामले की जानकारी दी. एक त्राहिमाम पत्र भी मुख्यालय के नाम लिखा है.
अधीक्षक से मिलीं प्राचार्य लगायी गुहार
मामला मानवाधिकार के पास, फिर भी मरम्मत नहीं
हाॅस्टल से संबंधित एक मामला मानवाधिकार आयोग के पास भी है. आयोग ने सरकार व पीएमसीएच प्रबंधक को वर्ष 2014 में ही हॉस्टल की मरम्मत का निर्देश दिया था. लेकिन अभी तक एक इंच भी मरम्मत नहीं हो पायी है. इधर, प्राचार्य ने कहा कि वर्ष 2010 से मरम्मत के लिए सरकार को पत्र लिख रही हूं, इसकी वीडियोग्राफी करा कर भी भेजी. लेकिन अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. जगह-जगह प्लास्टर टूट कर लटक रहे हैं. प्राचार्य ने वैकल्पिक तौर पर खाली अधीक्षक आवास में छात्राओं को शिफ्ट करने की मांग की है.
मुख्यालय को सूचना दी गयी है. जल्द मरम्मत शुरू की जायेगी. नये भवन की बात सरकार के स्तर से ही हो सकती है, आगे पत्र के आलोक में निर्देश का इंतजार है.
डॉ आरके पांडेय, अधीक्षक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें