17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूरों ने किया प्रदर्शन, नारेबाजी

बस्ताकोला एरिया. जीरो सीम खदान का उत्पादन बंद होने का विरोध बस्ताकोला क्षेत्र की कुइयां कोलियरी जीरो सीम खदान के उत्पादन की बंदी के विरोध में जमसं (बच्चा) गुट ने बुधवार को खदान पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. घनुडीह : प्रदर्शन का नेतृत्व चांदकुइयां पंचायत मुखिया सह जमसं नेता मनोज सिंह ने किया. जमसं के […]

बस्ताकोला एरिया. जीरो सीम खदान का उत्पादन बंद होने का विरोध

बस्ताकोला क्षेत्र की कुइयां कोलियरी जीरो सीम खदान के उत्पादन की बंदी के विरोध में जमसं (बच्चा) गुट ने बुधवार को खदान पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.
घनुडीह : प्रदर्शन का नेतृत्व चांदकुइयां पंचायत मुखिया सह जमसं नेता मनोज सिंह ने किया. जमसं के क्षेत्रीय नेता रामकृष्ण पाठक ने कहा कि आउटसोर्सिंग को बढ़ावा देने के लिए प्रबंधन साजिश के तहत जीरो सीम को बंद करना चाहता है. खदान बंदी करने में कुछ यूनियन के नेता प्रबंधन की दलाली कर रहे हैं. मजदूरों को बेवकूफ बना कर निजी लाभ ले रहे हैं. दोबारी व बेड़ा के सभी भूमिगत खदानों को बारी बारी से बंद कर प्रबंधन जीरो सीम खदान बंद करने में जुट गया है. खदान में कार्यरत करीब पांच सौ मजदूरों के बीच स्थानांतरण की तलवार लटक रही है.
प्रबंधन की लापरवाही से जीरो सीम खदान की स्थिति खराब हुई है. डीपलियरिंग के लिए समय रहते प्रबंधन को प्लानिंग के तहत डीजीएमएस से आदेश लेना चाहिए था. कुइयां खदान बंदी की संभावना के बाद क्षेत्र में चोरी की घटना बढ़ गयी है. साथ ही आसपास के बाजार की रौनक में कमी आ रही है. शीघ्र प्रबंधन जीरो सीम को चालू नहीं करता है तो पूरे बस्ताकोला क्षेत्र का उत्पादन ठप कर देंगे. मौके पर राजीव राय, मनोज कुमार सिंह, बबलू सिंह, अमृत महतो, नथुनी झा, विकास मुखर्जी, चंदन बाउरी, अमित बाउरी, गौतम सिंह, विनोद सिंह, लखन मोची आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें