जोड़ापोखर : बीसीसीएल से रिटायर्ड कर्मी सह जीतपुर निवासी सरदार निरंजन सिंह ने जोड़ापोखर थाना में बुधवार को अपने एटीएम एकाउंट से 13 हजार रुपये अवैध निकासी करने की शिकायत की है. कहा है कि आज जामाडोबा बाजार स्थित एसबीआइ एटीएम एकाउंट से दो हजार रुपये निकाला था. उस समय मेरे मोबाइल पर दो हजार रुपये निकासी का मैसेज आया. घर आने पर दोबारा 13 हजार रुपये निकासी का मैसेज आया तो परेशान हो उठा.
तुरंत सिंदरी एसबीआइ बैंक चला गया. वहां अपना खाता चेक कराया तो 13 हजार की निकासी हो चुकी थी. इस घटना की शिकायत बैंक प्रबंधक से कर खाता बंद कराया. शिकायत के बाद जोड़ापोखर थाना के एसआइ प्रदीप सेवइया जामाडोबा एसबीआइ एटीम कॉउटर पहुंचे. वहां लगे सीसीटीवी कैमरा को देखा. कहा कि बैंक प्रबंधक से मिल कर कैमरे को खंगाला जायेगा कि किस अज्ञात व्यक्ति ने उक्त राशि की अवैध निकासी की है.