Advertisement
12 लड़के व लड़की के परिवार पर केस
धनसार : महावीर नगर भूदा निवासी और पीके राय कॉलेज के छात्र आशिष कुमार मुंडा (18) की हत्या की गयी थी. इस संबंध में मृतक की मां आशा देवी ने भूदा के 12 लड़कों, एक लड़की के संपूर्ण परिवार पर हत्या का आरोप लगाते हुए धनसार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आशिष का शव […]
धनसार : महावीर नगर भूदा निवासी और पीके राय कॉलेज के छात्र आशिष कुमार मुंडा (18) की हत्या की गयी थी. इस संबंध में मृतक की मां आशा देवी ने भूदा के 12 लड़कों, एक लड़की के संपूर्ण परिवार पर हत्या का आरोप लगाते हुए धनसार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आशिष का शव रविवार को भूदा में ही रेलवे लाइन के किनारे जंगल में देखा गया था.
वह 13 जुलाई से लापता था. जंगल व रात होने के कारण पुलिस ने शव को सोमवार को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजन शव को पैतृक गांव रामगढ़ ले गये. घटनास्थल से पुलिस को मृतक का लाल हवाई चप्पल, उसका मोबाइल व बारह सुलेशन के खाली ट्यूब्स मिले हैं. आशीष की जेब से एक व ग्यारह सुलेशन ट्यूब घटनास्थल पर बिखरे थे. हालांकि पुलिस इस मामले की जांच नशेड़ियों से जोड़ कर भी कर रही है. जबकि मृतक की मां आशा देवी का कहना है कि मेरा बेटा नशा नहीं करता था. घटना को दूसरा रूप देने की कोशिश की गयी है.
इनके खिलाफ प्राथमिकी
आशा ने भूदा महावीर नगर के आशीष उर्फ बीन विक्टर, विक्की, आकाश, टुडू, आनंद, जेम्स, बटर, मनीष, अमीत, टुनटुन, भोलू सहित मृतक के मोबाइल से जिस लड़की का लगातार फोन आता था उसके समस्त परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है. मां का कहना है कि बेटे की गुशुदगी के बाद जब वह पुलिस में सूचना देने गयी तो विक्टर व मनीष भी आया था. वह साये की तरह लगा रहता था. जब भी धनसार थाना पुत्र की तलाश के लिए जाती तब विक्टर व मनीष स्वयं पहुंच जाते. यहां तक कि किसी का नाम देने से मना भी करते थे. पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट
आशीष की मौत तेज धारदार हथियार के प्रहार से हुई. सिर, चेहरा, गर्दन सहित शरीर के कई अंगों पर जख्म के निशान थे. पांच दिन पूर्व ही हत्या की बात सामने आयी है. यानी जिस दिन गुम हुआ था, उसी दिन हत्या की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement