धनबाद: जीआरपी व आरपीएफ ने गुरुवार की शाम धनबाद स्टेशन, रेलवे ट्रैक व आधा दर्जनों ट्रेनों में सर्च ऑपरेशन चलाया. मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही थी. बम डिस्पोजल दस्ता की भी मदद ली गयी.
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सतर्कता को लेकर चलाये गये अभियान का नेतृत्व धनबाद रेल थानेदार एके वर्मा व आरपीएफ पोस्ट प्रभारी डीके सिंह कर रहे थे.
सियालदह-अजमेर, ब्लैक डायमंड, वनांचल, जम्मूतवी समेत अन्य ट्रेनों में चेकिंग की गयी. रेल पुलिस की ओर से कहा गया कि अभियान अभी जारी रहेगा. प्लेटफार्म व स्टेशन परिसर में घूमने वाले संदिग्ध लोगों पर भी कड़ी नजर है.