धनबाद: ट्रेन में सिगरेट पीने वाले अब आसानी से पकड़े जायेंगे और उनसे जुर्माना वसूला जायेगा. इसके लिए रेल विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. ट्रेनों में बहुत जल्द स्मोक डिवाइस लगने वाला है. सिगरेट का धुआं जैसे ही इसके पास पहुंचेगा वैसी है अलार्म बजने लगेगा और सिगरेट पीने वाला व्यक्ति पकड़ा जायेगा.
राजधानी में सबसे पहले : सबसे पहले इस डिवाइस को राजधानी एक्सप्रेस में लगाया जायेगा. फिलहाल भुवनेश्वर राजधानी की पैंट्री कार में इस डिवाइस को लगाया गया है और डिवाइस काम कर रही है. अगले चरण में हावड़ा व सियालदाह से खुलने वाली राजधानी में इसे लगाने का प्रस्ताव है. डिवाइस को राजधानी की सभी बोगी में लगाया जायेगा.
रुकेगी अगलगी की घटनाएं : एक माह के अंदर ट्रेनों में दो बड़े अग्निकांड को देखते हुए रेल प्रशासन ने यह कदम उठाया है. हादसे में महाराष्ट्र में नौ लोगों की जान गयी जबकि आंध्रप्रदेश के नांदड़ में 92 लोगों की . दोनों घटनाओं को देखते हुए रेल प्रशासन इस डिवाइस को लगा रहा है. बहुत जल्द इस डिवाइस को देश भर की ट्रेनों में लगाया जायेगा.