धनबाद : डीजीएमएस कॉलोनी निवासी मोतीलाल गोप की पुत्री रूपा कुमारी (22 वर्ष) ने गुरुवार को धनबाद थाना में तीन लोगों के खिलाफ ठगी की शिकायत की. उसने बताया कि लॉटरी लगने का झांसा देकर उससे 14800 रुपये की ठगी की गयी है. बताया कि 21 जून को उसके मोबाइल पर 917519028382 नंबर से कॉल […]
धनबाद : डीजीएमएस कॉलोनी निवासी मोतीलाल गोप की पुत्री रूपा कुमारी (22 वर्ष) ने गुरुवार को धनबाद थाना में तीन लोगों के खिलाफ ठगी की शिकायत की. उसने बताया कि लॉटरी लगने का झांसा देकर उससे 14800 रुपये की ठगी की गयी है. बताया कि 21 जून को उसके मोबाइल पर 917519028382 नंबर से कॉल आया. फोन करने वाले ने खुद को नाप तौल कंपनी का प्रतिनिधि विशाल कुमार वर्मा बताया.
कहा कि कंपनी की ओर से उसके नाम से लॉटरी में कार निकली है. उसने रूपा को किसी सुनीता रानी नामक लड़की का एकाउंट नंबर देकर गाड़ी का कागज बनवाने के लिए उसमें 3200 रुपये जमा करने को कहा. रूपा ने बिना कुछ सोचे रुपये जमा करा दिये. थोड़ी देर बाद उसे फिर कॉल कर गारंटी के लिए 8300 रुपये मांग गये. यह रकम भी रूपा ने जमा करा दी.
इसके कुछ देर बाद किसी अमित कुमार ने फोन कर खुद को गाड़ी का ड्राइवर बताया. कहा कि गाड़ी सुबह आठ बजे आपके पते पर पहुंच जायेगी. उसने गाड़ी में तेल डलवाने के लिए 3300 रुपये एकाउंट में डालने को कहा. परिजनों को बताये बिना रूपा ने यह रकम भी जमा करा दी. दूसरे दिन गाड़ी नहीं पहुंचने पर उसने अमित को फोन किया. जवाब मिला की गुड़गांव पुलिस ने गाड़ी पकड़ ली है. छुड़ाने के लिए 30 हजार रुपए खाते में डाल दें. इस पर रूपा ने विशाल वर्मा को फोन किया. उसने बताया कि जल्द पैसा जमाकर गाड़ी छुड़ा लें नहीं तो गाड़ी वापस कंपनी में चली जायेगी. ठगे जाने का अहसास होने पर रूपा ने थाने में शिकायत की.