अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मी के मकान, वाहन और आभूषण के कागजात एसीबी ने किये जब्त
Advertisement
प्रमोद के पास मिली छह करोड़ की संपत्ति
अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मी के मकान, वाहन और आभूषण के कागजात एसीबी ने किये जब्त पत्नी प्रिया सिंह के दो बैंक खाते फ्रीज प्रमोद कुमार के अनुपस्थित रहने से नहीं खुल सका लॉकर धनबाद : एसीबी की प्रारंभिक छानबीन में झरिया सह जोड़ापोखर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अनुबंध पर कार्यरत ब्लॉक अकाउंट मैनेजर प्रमोद कुमार के पास […]
पत्नी प्रिया सिंह के दो बैंक खाते फ्रीज
प्रमोद कुमार के अनुपस्थित रहने से नहीं खुल सका लॉकर
धनबाद : एसीबी की प्रारंभिक छानबीन में झरिया सह जोड़ापोखर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अनुबंध पर कार्यरत ब्लॉक अकाउंट मैनेजर प्रमोद कुमार के पास लगभग छह करोड़ की चल-अचल संपत्ति होने का अनुमान है. बुधवार को भूली, चासनाला, सहयोगी नगर व रघुनाथ नगर में छापामारी व तलाशी में जब्त कागजात से एबीसी ने प्रमोद की अर्जित संपत्ति का अनुमान लगाया है.
एसबीबी के लाख प्रयास के बावजूद प्रमोद टीम के सामने हाजिर नहीं हुआ. इस कारण प्रमोद का बैंक लॉकर एसीबी टीम नहीं खुलवा सकी. उसके निजी कारोबार के बारे में भी एसीबी को डिटेल पता नहीं चल पाया है. प्रमोद की पत्नी प्रिया सिंह एसीबी की पूछताछ में हर मामले में अनभिज्ञता जता रही है.
प्रिया सिंह के दो बैंक खाते आइडीबीआइ व आंध्रा बैंक में है. एक खाता हाल में ही खुला है. दूसरे खाते में तीन लाख रुपये होने की बात सामने आयी है. दोनों खाते को फ्रीज कर दिया गया है. पुलिस ने प्रमोद के पिता से जब्ती सूची पर हस्ताक्षर कराया है. बैंक खाता, निवेश के कागजात, एलआइसी, किसान विकास पत्र, मकान के कागजात आदि लगभग 100 से ज्यादा कागजात एसीबी ने जब्त किया है. धनबाद सर्किट हाउस में एसीबी टीम ने गुरुवार की शाम तक जब्ती सूची बनायी और रांची लौट गयी.
मुस्कान इंटरप्राइजेज नामक कंपनी : प्रमोद के घर से एसीबीबी मुस्कान इंटरप्राइजेज नामक फार्म के कागजात मिले हैं. बेटी के नाम पर इस फार्म की प्रोपराइटर प्रमोद की पत्नी प्रिया सिंह है. फार्म के कागजात व कारोबार की एसीबी जांच करेगी. टीम को फार्म का बैंक खाता हाथ नहीं लगा है. एसीबी सूत्रों का कहना है कि पांच-पांच लग्जरी वाहन, राइफल, पिस्टल, निवेश, लगभग 22 लाख के आभूषण व एलआइसी, किसान विकास पत्र, बैंख खाते, बरामद कैश समेत अन्य लगभग दो करोड़ की हो सकती है. सहयोगी नगर के भव्य मकान की कीमत दो करोड़ से ऊपर आंकी गयी है.
प्रमोद के पिता की संपत्ति के कागजात की भी एसीबी छानबीन कर रही है. एसीबी देख रही है कि पिता-पुत्र की संपत्ति व अन्य कारोबार संयुक्त है या नहीं. एसीबी की जांच मुख्यत: प्रमोद पर ही फोकस है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि प्रमोद का अपने पिता आदित्य नारायण सिंह के साथ बेहतर संबंध नहीं है. साथ ही कोई कारोबार संयुक्त नहीं है. पिता पहले ही कह चुके हैं कि उनकी जमीन व मकान आरा में बेची गयी जमीन व नौकरी से रिटायर्ड के बाद मिली राशि का है. सभी के कागजात हैं. प्रमोद भी दावा कर रहा है कि सभी संपत्ति वैध है. आय के अनुरूप वह इनकम टैक्स देता है.
मकान का मूल्यांकन करेगी टेक्निकल टीम : प्रमोद के सरायढेला सहयोगी नगर के भव्य मकान व आधुनिक सुविधाअों से सुसज्जित होने का मूल्यांकन एसीबी की टेक्नीकल टीम करेगी. एसीबी प्रमुख को छापामारी व तलाशी की रिपोर्ट शुक्रवार को दी जायेगी. एसीबी प्रमोद सिंह के हथियार के लाइसेंस का भी सत्यापन करेगी. दोनों लाइसेंस धनबाद से ही निर्गत हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement