Advertisement
सभी जलमीनारों से जलापूर्ति नहीं होने से लोगों में दिखा रोष
धनबाद : मैथन डैम के मोटर में गाद भर जाने के कारण सुबह पांच बजे ही मोटर बंद हो गया. इसके बाद नौ बजे दूसरे मोटर से भेलाटांड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट एक बजे दिन में पानी आया. इसके बाद से फिल्टर काम शुरू हुआ. कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि एक मोटर खराब हुआ […]
धनबाद : मैथन डैम के मोटर में गाद भर जाने के कारण सुबह पांच बजे ही मोटर बंद हो गया. इसके बाद नौ बजे दूसरे मोटर से भेलाटांड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट एक बजे दिन में पानी आया. इसके बाद से फिल्टर काम शुरू हुआ. कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि एक मोटर खराब हुआ है, उसकी मरम्मत चल रही है.
गुरुवार की दोपहर तक बन जायेगा. इस बीच जिन जगहों पर आज पानी नहीं चला है, उन 10 जगहों पर गुरुवार की सुबह में पानी दिया जायेगा. इस बीच मोटर बन जायेगा और शनिवार से स्थिति सामान्य हो जायेगी. तब पहले की तरह एक टाइम 18 जलमीनार से जलापूर्ति होगी.
कहां-कहां चला पानी
गांधी नगर, बरमसिया, पॉलिटेक्निक, हील कॉलोनी, चीरागोड़ा, धोबाटांड़, भूली, पुलिस लाइन.
आज इन जगहों पर चलेगा पानी
गोल्फ ग्राउंड, मनईटांड़, पुराना बाजार, मटकुरिया, भूदा, धनसार, हीरापुर, स्टील गेट, मेमको व पीएमसीएच.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement