धनबाद : धनबाद थाना क्षेत्र के हीरापुर स्थित अभय सुंदरी स्कूल रोड में रविवार को दिनदहाड़े साढ़े तीन बजे रिक्शा पर बैठी महिला के गले से बाइक पर सवार युवक ने सोने की चेन छीन ली और गली से होकर भाग निकला. इस संबंध में धनबाद थाना में लिखित शिकायत की गयी है.
पुलिस के अनुसार हाउसिंग कॉलोनी निवासी रवि सिंह के रिश्तेदार विनोद नगर स्थित बटखारा ऑफिस के पास रहते हैं. रवि की मां व पत्नी रिक्शा जा रहे थे. ज्ञान मुखर्जी रोड होकर गये और वापस आते समय अभय सुंदरी रोड से आ रहे थे. रवि की पत्नी का नैहर भिस्तीपाड़ा में है. जब वह रिक्शा से ज्ञान मुखर्जी रोड से जा रही थी, तभी पल्सर बाइक पर विक्की बैठा था.
जिसे वह पहचानती है. विक्की भी भिस्तीपाड़ा का ही रहने वाला है. वापस आते समय वही बाइक रिक्शा के बगल से गुजर रही थी और मौका पाते ही विक्की महिला के गले पर झपट्टा मार कर चेन उड़ा लिया. जिसकी कीमत 85 हजार है. घटना के बाद रवि की मां व पत्नी घर पहुंचे और घटना की जानकारी दी.
फिर रवि अपनी मां व पत्नी को लेकर थाना पहुंची और पुलिस को जानकारी दी. पुलिस टीम विक्की के घर गयी, लेकिन वह नहीं मिला. पुलिस उसकी तलाश में छापामारी कर रही है. पुलिस का मानना है कि विक्की को लगा था कि महिला से उसे नहीं पहचान रही है. तभी उसने घटना को अंजाम दिया है.