धनबाद : गैंगस्टर फहीम खान के भांजा एवं वासेपुर में आतंक फैला रहे प्रिंस खान पर जिला प्रशासन द्वारा लगाये गये क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) मामले में शनिवार को झारखंड उच्च न्यायालय की एडवाइजरी बोर्ड में सुनवाई हुई. उपायुक्त केएन झा तथा एसएसपी सुरेंद्र झा ने बोर्ड के समक्ष प्रिंस खान पर सीसीए लगाने की वजह बतायी.
प्रिंस खान फिलहाल सीसीए के तहत जेल में बंद है. जिला प्रशासन द्वारा फहीम खान के भांजा गोपी खान एवं पुत्र इकबाल खान पर भी सीसीए लगाया गया है. ये दोनों फरार चल रहे हैं. इसलिए इन दोनों पर लगे सीसीए मामले पर आज सुनवाई नहीं हो पायी. अब अगली तिथि को दोनों के खिलाफ सुनवाई होगी. एडवाइजरी बोर्ड ने सुनवाई के बाद इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया.