केंदुआ : दुष्कर्म के दो मामलों में केंदुआ पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस दोनों को सोमवार को जेल भेजेगी. दुर्गापुर, पिंड्राजोरा (बोकारो) के एक व्यक्ति ने गोधर के सनोज बाउरी पर अपनी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला-फुसला कर घर से भगा ले जाने व दुष्कर्म करने का आरोप लगा केंदुआडीह थाने में मामला दर्ज कराया है.
सनोज बाउरी पहले से शादीशुदा है. वहीं गोधर माड़ी गोदाम की रहनेवाली 40 वर्षीय महिला ने गोधर के ही रहनेवाले 17 वर्षीय अनिल चौहान पर अपनी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला-फुसला कर भगा ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा मामला दर्ज कराया है.