धनबाद: पीएमसीएच के ओपीडी में सेवा लेने आने वाले मरीजों को लिए राहत भरी खबर है. अब ओपीडी सेवा के लिए मरीजों को वार्ड-वार्ड भटकने की जरूरत नहीं, न ही हर बार कागज बनाने के झंझट का सामना करना पड़ेगा. पीएमसीएच प्रबंधन अब रजिस्ट्रेशन को सेंट्रलाइज व हाइटेक बनाने में जुट गया है. इसके लिए प्रबंधन ने सॉफ्टवेयर कंपनी से बातचीत कर रहा है. कंपनी को सॉफ्टवेयर तैयार करने को कहा गया गया है. जनवरी के अंत तक इसे पूरा कर लिये जाने की योजना है.
क्या होगा फायदा : रजिस्ट्रेशन को सेंट्रलाइज्ड व हाइटेक करने से मरीज व अस्पताल प्रबंधन दोनों को फायदा है. मरीज को कंप्यूटर से रजिस्ट्रेशन कागज प्राप्त हो जायेगा. इसमें समय, वार्ड व चिकित्सक के नाम व पते रहेंगे. इससे मरीज को जानने में आसानी होगी की किस वार्ड में किस चिकित्सक से मिलना है, यह सभी होंगे. इसके बाद कभी भी मरीज आकर अपने स्टेटस जानने की कोशिश करेंगे, तो उन्हें जारी जानकारी उपलब्ध हो पायेगी. पीएमसीएच प्रबंधन को मैनपावर की भी बचत होती.
तैयारी शुरू की जा रही है : पीएमसीएच के प्रभारी प्राचार्य डॉ पीके सेंगर व प्रभारी अधीक्षक डॉ के विश्वास ने बताया कि सेंट्रलाइज व हाइटेक रजिस्ट्रेशन के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है. इसके लिए कंपनी से बातचीत हो रही है. मरीजों के लिए जल्द यह सेवा शुरू करा दिये जाने की योजना है.