28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रागी जत्था ने सबद गायन से संगत को किया निहाल

बड़ा गुरुद्वारा में मना अरजन देव का शहीदी दिवस धनबाद : सिखों के पांचवें गुरु अरजन देव जी के 410वां शहीदी दिवस के अवसर पर बड़ा गुरुद्वारा में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को जीजीपीएस के ग्राउंड में मुख्य दीवान सजा. सन 1563 में (गुरु) अरजन देवजी का जन्म गोइंदवाल की पवित्र […]

बड़ा गुरुद्वारा में मना अरजन देव का शहीदी दिवस

धनबाद : सिखों के पांचवें गुरु अरजन देव जी के 410वां शहीदी दिवस के अवसर पर बड़ा गुरुद्वारा में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को जीजीपीएस के ग्राउंड में मुख्य दीवान सजा. सन 1563 में (गुरु) अरजन देवजी का जन्म गोइंदवाल की पवित्र धरती पर हुआ था.
फतेहगढ़ साहब (पंजाब) से आये प्रचारक हरपाल सिंह व दरबार साहेब, अमृतसर से आये हजूरी रागी जत्था भाई देवेंद्र सिंह जी ने सबद गायन से संगत को निहाल किया. फतेहगढ़ साहेब से आये धर्म प्रचारक भाई ज्ञानी हरपाल सिंह ने गुरु अरजन देव की शहीदी और सिख इतिहास पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर ढाई बजे तक चला. इसके बाद गुरु का अटूट लंगर लगा़ इसमें सभी धर्मावलंबियों ने पंगत में बैठ कर लंगर छका.
जो थे सक्रिय : गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष सरदार तीरथ सिंह, सचिव जगजीत सिंह, धर्म प्रचारक गुरजीत सिंह, राजेंद्र सिंह चहल, सतपाल सिंह ब्रोका, राजेंद्र सिंह, मंजीत सिंह, दरबार सिंह, दिलजॉन सिंह, देवेंद्र सिंह गिल आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें