28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिरकुंडा में गला घोंट कर युवक की हत्या

चिरकुंडा. थाना क्षेत्र के सोनारडंगाल निवासी टिंकू अंसारी (21) की गला घोंट कर हत्या कर दी गयी. शव राखापाड़ा में एक तालाब के समीप के खेत में रविवार को फेंका मिला. मृतक के पास बाइक जेएच 10 जेड 7930 पड़ी मिली है. टिंकू की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने एक महिला व युवक को […]

चिरकुंडा. थाना क्षेत्र के सोनारडंगाल निवासी टिंकू अंसारी (21) की गला घोंट कर हत्या कर दी गयी. शव राखापाड़ा में एक तालाब के समीप के खेत में रविवार को फेंका मिला. मृतक के पास बाइक जेएच 10 जेड 7930 पड़ी मिली है. टिंकू की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने एक महिला व युवक को हिरासत में लिया है. दोनों से पूछताछ चल रही है. चिरकुंडा थाना प्रभारी दिनेश कुमार कहते हैं, ‘दो नामजद लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनसे पूछताछ चल रही है. दोनों हत्या में अपनी संलिप्तता से इनकार कर रहे हैं.’ टिंकू का शव रविवार की सुबह देखा गया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. मृतक की बहन पिंकी परवीन की लिखित शिकायत पर पुलिस मुन्नी खातून व रोहित कुमार रवानी के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है. मुन्नी कुख्यात अपराधी मो. नसीरूद्दीन की बीवी है. चिरकुंडा पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है. इस बिंदु पर भी जांच चल रही है. हालांकि हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चला है.

शनिवार की रात निकला था घर से
टिंकू की बहन पिंकी परवीन ने पुलिस को बताया कि उसका भाई कुमारधुबी निवासी पप्पू यादव के यहां काम करता था. वह रोज सुबह जाता और रात में लौटता था. रविवार की सुबह पड़ोसी ने सूचना दी कि टिंकू का शव तालाब किनारे पड़ा है. बकौल पिंकी, कुछ दिन पूर्व मुन्नी खातून व रोहित कुमार रवानी ने घर आकर टिंकू से झगड़ा किया था. आरोप है कि इन दोनों ने ही मिलकर टिंकू की हत्या की. पुलिस ने भादंवि की धारा 302, 201 व 120बी के तहत मामला दर्ज किया है.
दोनों आरोपियों से हिरासत में पूछताछ चल रही है. प्रेम प्रसंग के बिंदु को भी ध्यान में रख कर जांच की जा रही है. पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों का पता चला है.
दिनेश कुमार, थाना प्रभारी, चिरकुंडा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें