धनबाद : बैंक ऑफ इंडिया मटकुरिया शाखा के मैनेजर हरि मोहन ठाकुर (59) की मौत असर्फी अस्पताल में बुधवार को इलाज के दौरान हो गयी. शनिवार को ऑफिस से बाहर निकलने के दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया था. इससे उनसे सिर व दूसरे हिस्से में गंभीर चोटें आयी थी. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया. परिजन शव लेकर पैतृक गांव मुजफ्फरपुर(बिहार) चले गये. बताया जाता है
कि हरि मोहन बैंक से काम निबटा कर शाम में अपनी बाइक से बैंकमोड़ स्थित घर जा रहे थे. कार्यालय से जैसे ही निकले, सामने एक कार खड़ी होने की वजह से वह सड़क को ठीक से देख नहीं पाये. वह जैसे ही सड़क पर पहुंचे, एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. इसके बाद सभी कर्मचारी बाहर निकल आये. घायल अवस्था में उन्हें असर्फी अस्पताल के न्यूरो वार्ड में भरती कराया.