17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों में जमा किये 1746985 लाख

लेखा-जोखा. एक साल में धनबाद के चार लाख 90 हजार 507 लोगों ने वर्ष 2015-16 में धनबाद के चार लाख 90 हजार 507 लोगों ने विभिन्न बैंकों में 1746982 लाख रुपये जमा किये. ये बैंकों के आंकड़े हैं. धनबाद : बैंकों में पैसा जमा करने की प्रवृत्ति धनबाद में तेजी से बढ़ी है. शेयर बाजार […]

लेखा-जोखा. एक साल में धनबाद के चार लाख 90 हजार 507 लोगों ने

वर्ष 2015-16 में धनबाद के चार लाख 90 हजार 507 लोगों ने विभिन्न बैंकों में 1746982 लाख रुपये जमा किये. ये बैंकों के आंकड़े हैं.
धनबाद : बैंकों में पैसा जमा करने की प्रवृत्ति धनबाद में तेजी से बढ़ी है. शेयर बाजार के गिरते सेंसेक्स व सोना के भाव में लगातार गिरावट के कारण लोग बैंकों का रुख कर रहे हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के विभिन्न ब्रांचों में 678500 लाख व बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांचों में 415341 लाख जमा हुए. इसके अलावा इलाहाबाद, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बरोदा, केनरा बैंक,यूको बैंक आदि बैंकों में भी अच्छी राशि जमा की गयी.
डिपॉजिट का .25 प्रतिशत ही रख सकता है ब्रांच : बैंक सूत्रों के मुताबिक डिपॉजिट का .25 प्रतिशत ही ब्रांच में पैसा रखने का प्रावधान है. शेष राशि आरबीआइ के करैंसी चेस्ट में भेजी जाती है, ताकि उस राशि का अन्य क्षेत्रों में उपयोग किया जा सके. पिछले कई वर्षों से धनबाद का सीडी अनुपात 30 से अधिक नहीं रहा है.
यस बैंक का एडवांस शून्य : यस बैंक का परफॉरमेंस काफी खराब रहा. वित्तीय वर्ष 2015-16 में एक भी लाभुक को बैंक ने लोन नहीं दिया. जबकि इसी वित्तीय वर्ष में 95 करोड़ 44 लाख रुपया बैंक में डिपॉजिट हुआ. बंधन बैंक का परफॉरमेंस सबसे अच्छा रहा. पिछले वित्तीय वर्ष में 7 करोड़ 52 लाख डिपॉजिट हुआ. जबकि बैंक ने 13 करोड़ 47 लाख रुपया एडवांस(लोन) दिया. बैंक ऑफ इंडिया का सीडी अनुपात 36.77 प्रतिशत व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का 27.17 प्रतिशत रहा.
लोन देने में पीछे रहा बैंक : बैंकों में डिपॉजिट तो हुए लेकिन एडवांस (लोन) देने में बैंक प्रबंधन काफी पीछे रहा. एक साल में 53 हजार 387 लोगों के बीच बैंक ने 53387 लाख रुपये लोन बांटे. लिहाजा धनबाद के लोगों का 1214439 लाख रुपया बाहर चला गया.
डिपॉजिट पर बैंकों का विशेष ध्यान रहता है. एडवांस नहीं करने के कारण जिले का सीडी अनुपात 30.48 प्रतिशत रहा. सीडी अनुपात को लेकर सरकार सख्त है. सभी बैंकर्स को हर माह एडवांस का प्लान सौंपने का निर्देश दिया गया है. 40 प्रतिशत से कम सीडी अनुपात वाले बैंकों पर कार्रवाई होगी.
सुबोध कुमार, एलडीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें