जोड़ापोखर, धनसार, तोपचांची, सरायढेला व गलफरबाड़ी थानेदार जिले से बाहर, जिले में पद से ज्यादा इंस्पेक्टरों की पोस्टिंग
Advertisement
धनबाद को मिले नौ इंस्पेक्टर
जोड़ापोखर, धनसार, तोपचांची, सरायढेला व गलफरबाड़ी थानेदार जिले से बाहर, जिले में पद से ज्यादा इंस्पेक्टरों की पोस्टिंग धनबाद : धनबाद जिला बल में नौ पुलिस इंस्पेक्टरों की पोस्टिंग की गयी है. जिला बल से दो इंस्पेक्टरों को हटा दिया गया है. तीन थानेदार समेत चार दरोगा को इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति करते हुए जिला […]
धनबाद : धनबाद जिला बल में नौ पुलिस इंस्पेक्टरों की पोस्टिंग की गयी है. जिला बल से दो इंस्पेक्टरों को हटा दिया गया है. तीन थानेदार समेत चार दरोगा को इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति करते हुए जिला से बाहर भेजा गया है. पुलिस मुख्यालय से फैक्स रविवार को धनबाद एसएसपी को मिल गया है.
धनसार थानेदार अशोक कुमार सिंह को जंगलवार फेयर स्कूल नेतरहाट व जोड़ापोखर थानेदार मिथिलेश कुमार सिंह को सीआइडी रांची भेजा गया है. दारोगा से इंस्पेक्टर बने तोपचांची थानेदार धर्मदेव राम व सुखदेव उरांव को झारखंड जगुआर, गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी जय प्रकाश टोप्पो को एसबी व सरायढेला थानेदार देवव्रत पोद्दार को झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग भेजा गया है. धनबाद रेल जिला के दारोगा से इंस्पेक्टर बने कन्हाई राम, बैजू उरांव, अर्जन सिंह सुंडी को विशेष शाखा भेजा गया है. दारोगा रविकांत प्रसाद इंस्पेक्टर बनकर रेल धनबाद में ही बने रहेंगे.
सीआइडी से इंस्पेक्टर जय कृष्ण, अशोक डालमिया, विशेष शाखा से सुनील सिंह, इलिसियुनस मिंज, झारखंड जगुआर से लखन राम, उमेश कच्छप की धनबाद जिला बल में पदस्थापना की गयी है. नव प्रोनन्त इंस्पेक्टर मनोज कुमार को हजारीबाग से धनबाद, किशन मुर्मू को गुमला से धनबाद व पंचेत थानेदार दारोगा नेहना टोप्पो को इंस्पेक्टर बनाकर धनबाद जिला बल में ही रखा गया है. गिरिडीह जिला से इंस्पेक्टर विनय सिंह व बोकारो से दारोगा सुलेमान नाग को धनबाद भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement