27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपद्रवियों से सख्ती से निबटें : डीसी

धनबाद. उपायुक्त केएन झा ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को 14 मई को स्थानीय नीति के विरोध में आहूत बंद के दौरान उपद्रव करने वालों से सख्ती से निबटने का आदेश दिया है. शुक्रवार को समाहरणालय में बंद को ले कर आयोजित एक समीक्षा बैठक में डीसी ने कहा कि उपद्रवियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई […]

धनबाद. उपायुक्त केएन झा ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को 14 मई को स्थानीय नीति के विरोध में आहूत बंद के दौरान उपद्रव करने वालों से सख्ती से निबटने का आदेश दिया है. शुक्रवार को समाहरणालय में बंद को ले कर आयोजित एक समीक्षा बैठक में डीसी ने कहा कि उपद्रवियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई तेज करें.

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा, रेल एसपी असीम विक्रांत मिंज, आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट डॉ एएन झा, उप विकास आयुक्त अशोक सिंह, एडीएम (विधि–व्यवस्था) पीएन मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी महेश संथालिया, सभी बीडीओ, सीओ सहित कई अधिकारी मौजूद थे. बैठक में एसडीएम ने बताया कि बस एवं बस स्टैंड सहित थानावार दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर प्रात: छह बजे पहुंच कर इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को देगें.

सभी बीडीओ, सीओ गश्त करेंगे : बैठक में उपायुक्त ने सभी बीडीओ एवं सीओ अपने-अपने क्षेत्र के थाना प्रभारियों के संपर्क में रहते हुए लगातार क्षेत्र में गतिशील रहकर स्थिति पर करीबी निगाह रखेंगे. सभी पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी के वाहन में माइक सिस्टम रहेगा. सभी संवेदनशील स्थानों पर वीडियोग्राफी करायी जायेगी. डीसी ने निर्देश दिया कि महिलाओं पर भी एफआइआर कर कार्रवाई की जाये.
थाना स्तर पर रहेगी क्यूआरटी : एसएसपी ने कहा कि क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) बनाया जायेगा. यह क्यूआरटी थाना स्तर पर भी रहेगी. सभी डीएसपी के अंतर्गत भी क्यूआरटी रहेगी. डीसी ने कहा की महत्वपूर्ण स्थानों पर बज्र वाहन, एम्बुलेंस, वाटर कैनन, आंसू गैस आदि की व्यवस्था रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें