धनबाद : धनबाद थाना की पुलिस ने विनोद नगर से कट्टा व दो कारतूस के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम हैं रज्जाक, मुन्ना करीम व अकबर. डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) धीरेंद्र नारायाण बंका ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जनकारी दी. डीएसपी ने बताया कि अकबर बोकारो का रहने वाला है. वह बोकारो सिटी थाने में लूट व छिनतई मामले में चार्जशीटेड है. पुटकी में महिला से छिनतई के मामले में भी शामिल था.
पुटकी में 30 अप्रैल को महिला मंती देवी से एक लाख रुपये छिनतई में सहारा इंडिया का स्थानीय एजेंट नागेंद्र विश्वकर्मा को पुलिस पहले जेल भेज चुकी है. नागेंद्र ने घटना में शामिल दो अन्य अपराधियों का नाम व ठिकाना पुलिस को बताया था, जिसमें अकबर भी शामिल है.
डीएसपी ने बताया कि राजगंज में पेट्रोल पंप स्टाफ से साढ़े पांच लाख की लूट व सरायढेला में तीन लाख साठ हजार की लूट में मुन्ना (धनबाद) व रज्जाक (जामताड़ा) शामिल था. डीएसपी ने कहा कि मुन्ना व रज्जाक निरसा में हुए 41 लाख लूट मामले में भी आरोपित हैं. मुन्ना व रज्जाक धनबाद व जामताड़ा में कहां के रहने वाले हैं यह डीएसपी नहीं बता पाये. संवाददाता सम्मेलन में धनबाद थानेदार मौजूद नहीं थे.