एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के पदाधिकारी पहुंचे
Advertisement
नौ को सीएम रखेंगे अस्पताल की आधारशिला
एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के पदाधिकारी पहुंचे दो वर्ष में मिलने लगेगी अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधा : निदेशक धनबाद : नौ मई को मुख्यमंत्री रघुवर दास बरटांड़ में एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल की आधारशिला रखेंगे. द्वारिका दास जालान मेमोरियल अस्पताल के साथ एशियन अस्पताल के हुए एमओयू के अनुसार यहां 250 करोड़ […]
दो वर्ष में मिलने लगेगी अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधा : निदेशक
धनबाद : नौ मई को मुख्यमंत्री रघुवर दास बरटांड़ में एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल की आधारशिला रखेंगे. द्वारिका दास जालान मेमोरियल अस्पताल के साथ एशियन अस्पताल के हुए एमओयू के अनुसार यहां 250 करोड़ की लागत से 11 फ्लोर का अस्पताल बनेगा. यह जानकारी शनिवार को जालान ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता में दी. मुख्य रूप से एशियन अस्पताल के निदेशक डॉ अनुपम पांडेय मौजूद थे. ट्रस्ट के सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि एक वर्ष से हम धनबादवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए प्रयास कर रहे थे.
अब यह सफल होने वाला है. नौ मई को मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, बिहार विधान सभा के सभापति अवधेश नारायण सिंह के आने की सूचना है. एशियन अस्पताल के निदेशक डॉ अनुपम पांडेय ने बताया कि पिता जी (पद्मश्री डॉ एनके पांडेय, अस्पताल के चेयरमैन) का बचपन धनबाद में बीता.
उन्होंने जामाडोबा में डेढ़ साल अपनी सेवा दी. कुछ समय के लिए मैं डी-नोबिली डिगवाडीह में पढ़ा. इस लिहाज से धनबाद को कुछ देना था. जालान की ओर से प्रस्ताव आया तो हम राजी हो गये. मौके पर बीपी डायमिया, डॉ एम नारायण, संजीव अग्रवाल समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement