धनबाद: मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) की तीन सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को पीएमसीएच अस्पताल व मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक टीम ने अस्पताल का हर कोना खंगाला और डॉक्टरों से पूछताछ की. शाम में पीएमसीएच प्राचार्य डॉ अरुण कुमार, अधीक्षक डॉ आरके पांडेय सहित सभी […]
धनबाद: मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) की तीन सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को पीएमसीएच अस्पताल व मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक टीम ने अस्पताल का हर कोना खंगाला और डॉक्टरों से पूछताछ की. शाम में पीएमसीएच प्राचार्य डॉ अरुण कुमार, अधीक्षक डॉ आरके पांडेय सहित सभी विभागों के एसओडी के साथ बैठक की. टीम सत्र 2016-17 में एमबीबीएस के चौथे बैच की 100 सीटों की मान्यता को लेकर औचक निरीक्षण पर थी.
नेतृत्व मध्यप्रदेश के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के डॉ भरत जैन ने किया. टीम के सदस्यों ने बताया कि जो भी कमियां होंगी, उसे फाइनल रिपोर्ट में दर्ज किया जायेगा. मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीट 100 किये जाने के बाद अब इन्फ्रास्ट्रक्चर चेक किया जा रहा है. टीम के अनुसार बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, एनाटोमी, स्कीन, एनेस्थेसिया और रेडियोथैरेपी सहित नौ विभागों में प्रोफेसरों व स्टाफ की काफी कमी है.
टीम ने पीएमसीएच में ओपीडी, सेंट्रल इमरजेंसी, निर्माणाधीन ऑडिटोरियम, लैब व एक्स रे, सर्जरी व ऑर्थो विभाग सहित कई वार्डों निरीक्षण किया. टीम में भावनगर मेडिकल कॉलेज (गुजरात) प्रोफेसर डॉ जेआर गोहिल और जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (अलीगढ़) डॉ मुबारक हुसैन भी शामिल थे. टीम सुबह आठ बजे ही पीएमसीएच पहुंच गयी थी, जबकि अधिकतर स्टाफ देर से पहुंचे.
खामियों पर सुनायी खरी-खोटी : निरीक्षण करने पीएमसीएच पहुंची एमसीआइ की टीम अस्पताल परिसर व आसपास गंदगी देख बिफर गयी. कहा कि बार-बार निर्देश के बावजूद अस्पताल प्रबंधन पहल नहीं कर रहा है. टीम ने निरीक्षण के दौरान अन्य खामियां मिलने पर मौके पर उपस्थित कई डॉक्टरों को खरी-खोटी भी सुनायी.
खरे उतरेंगे : प्राचार्य
पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार ने कहा एमसीआइ के मानकों पर खरा उतरने के लिए पूरी तैयारी की गयी है. आगे का निर्णय एमसीआइ को लेना है. प्रबंधन एमसीआइ के निर्देश के अनुसार ही काम कर रही है. उम्मीद है कि पीएमसीएच मानकों पर खरा उतरेगा.