सप्ताह में दो दिन करनी होगी रात में ड्यूटी
Advertisement
अब अॉफिस में कार्यरत पुलिस कर्मी भी लगा रहे हैं गश्त
सप्ताह में दो दिन करनी होगी रात में ड्यूटी दूसरे दिन 10 बजे के बदले 12 पहुंचेंगे कार्यालय धनबाद : ऑफिस में 10 से पांच बजे तक ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों से एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा रात में भी ड्यूटी ले रहे हैं. सप्ताह में दो दिन रात में इन पुलिसकर्मियों को गश्त करनी पड़ […]
दूसरे दिन 10 बजे के बदले 12 पहुंचेंगे कार्यालय
धनबाद : ऑफिस में 10 से पांच बजे तक ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों से एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा रात में भी ड्यूटी ले रहे हैं. सप्ताह में दो दिन रात में इन पुलिसकर्मियों को गश्त करनी पड़ रही है. एसएसपी खुद इनकी ड्यूटी की चेकिंग भी कर रहे हैं. इन पुलिसकर्मियों के नाम और क्षेत्र के साथ आदेश जारी कर दिया गया है. रात में ड्यूटी करने वालों को दूसरे दिन ऑफिस 10 बजे की बजाय 12 बजे दिन में पहुंचना है.
गश्ती के दौरान इन पुलिसकर्मियों को शहर के प्रमुख चौक-चौराहा, मॉल व एटीएम तथा बैंक के आसपास भ्रमणशील रहना है. पुलिस गश्ती दल व बीट पुलिस से समन्वय बनाकर रखेंगे. एसएसपी ने रविवार को रात 11 बजे से ढाई बजे तक गश्ती चेकिंग अभियान चलाया. वह धनबाद, बैंक मोड़, सरायढेला, धनसार, सरायढेला, भूली व बलियापुर थाना क्षेत्र पहुंचे. रणधीर वर्मा चौक पर पुलिस टीम को सेंसर के साथ जीएस रिवार्ड भी मिला.
एक साथ जिले के सभी 55 थानेदारों को सेंसर : एसएसपी ने एक साथ जिले के सभी 55 थाना व ओपी प्रभारियों को एक साथ सेंसर दिया है. दो दिन पूर्व पुलिस मुख्यालय के आदेश पर जिले भर में बाइक चेकिंग अभियान चलाया गया था. थानेदारों ने चेकिंग में दिलचस्पी नहीं दिखायी. गश्ती दल व दूसरे अफसर के सहारे चेकिंग करायी गयी. चेकिंग में कोई सफलता नहीं मिली. इसी कारण थानेदारों को सेंसर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement