27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी + महंगाई = पसीना ही पसीना

बेलगाम बाजार. चीनी, दलहन, आलू और सब्जियों की कीमत में बेतहाशा वृद्धि पारा 40 के ऊपर चल रहा है. प्राय: हरी सब्जियां भी 40 रुपये किलो चल रही है. जैसे-जैसे गरमी बढ़ रही है, बाजार में महंगाई का ग्राफ ऊपर उठ रहा है. प्रकृति और बाजार के आगे आदमी लाचार और पसीने से लथ-पथ है. […]

बेलगाम बाजार. चीनी, दलहन, आलू और सब्जियों की कीमत में बेतहाशा वृद्धि

पारा 40 के ऊपर चल रहा है. प्राय: हरी सब्जियां भी 40 रुपये किलो चल रही है. जैसे-जैसे गरमी बढ़ रही है, बाजार में महंगाई का ग्राफ ऊपर उठ रहा है. प्रकृति और बाजार के आगे आदमी लाचार और पसीने से लथ-पथ है.
धनबाद : कब आयेंगे अच्छे दिन? केंद्र में भाजपा सरकार के दो साल पूरे होनेवाले हैं. लेकिन महंगाई है कि रूकने का नाम नहीं ले रही है. हर तरफ आग लगी है. बच्चों की फीस ने तो पहले से अभिभावकों की कमर तोड़ रखी थी, रोजमर्रा के सामानों के दाम बढ़ने से घर का पूरा बजट खराब हो गया है. पिछले दस दिनों में खाद्यान्न के साथ सब्जी की कीमतों में भारी उछाल आयी है. चीनी, तेल व दलहन के भाव लगातार बढ़ रहे हैं. आलू भी रंग दिखाने लगा है.
चीनी हुई कड़वी
चीनी की मिठास में कड़वाहट आ गयी है. पिछले दस दिनों से चीनी के भाव लगातार बढ़ रहे हैं. 32 से 34 रुपये किलो बिकनेवाली चीनी छलांग लगाकर 42 रुपये प्रति किलो पहुंच गयी है. कारोबारियों की मानें तो एक तो फसल ठीक नहीं हुई है, दूसरी ओर वायदा बाजार के कारण चीनी के भाव लगातार बढ़ रहे हैं.
दलहन में तेजी बरकरार
अरहर के साथ चना दाल के भाव लगातार बढ़ रहे हैं. दस दिनों पहले 64 रुपये किलो बिकनेवाली चना दाल अब 78 रुपये किलो हो गयी है. अरहर के भाव में लगातार तेजी बनी हुई है. अरहर दाल 120 रुपये किलो से बढ़कर 140 रुपये किलो हो गयी है. काबुली चना होली के समय 70 रुपये किलो था. इन दिनों 95 रुपये किलो है.
सत्तू के दाम भी बढ़े
वायदा बाजार के कारण चना के भाव लगातार बढ़ रहे हैं. इसका असर सत्तू पर पड़ा है. चना का सत्तू 80 रुपये से बढ़ कर 100 रुपये किलो पहुंच गया है. हालांकि कुछ ब्रांडेड कंपनियों के सत्तू 130 से 140 रुपये किलो मार्केट में है.
आलू ने पकड़ी रफ्तार
गरीबों का भोजन माड़-भात, चोखा पर भी आफत है. आलू के भाव लगातार बढ़ रहे हैं. दस दिन पहले 12
रुपये किलो बिकनेवाला आलू अब 18 रुपये किलो पहुंच गया है. कारोबारियों की मानें तो आलू की पैदावार कम हुई है. कोल्ड स्टोरेज से आलू की आवक हो रही है. मंडी में ही आलू के भाव तेज हैं.
पारा और हरी सब्जियां 40 के ऊपर कैसे मिले लोगों को राहत
आसमान छू रही हरी सब्जियों की कीमत
हरी सब्जियों की कीमत लगातार बढ़ रही है. एक-दो सब्जी को छोड़कर अन्य सब्जियों की कीमत 40 रुपये किलो से कम नहीं है. गरमी में नीबू की कीमत लगातार बढ़ रही है. नीबू की कीमत पांच रुपये पीस पहुंच गयी है. धनिया पत्ता 200 रुपये किलो है. करैला 60 रुपये किलो, बीन व पटल 40 रुपये किलो, टमाटर 30 रुपये किलो, भिंडी 30 रुपये किलो, नेनुआ व झींगा 40 रुपये किलो है.
योगेश : महंगाई रोकने में सरकार असफल रही है. उम्मीद थी कि अच्छे दिन का वादा कर आने वाली सरकार निश्चित रूप से महंगाई रोकेगी. लेकिन अब लगता है कि जनता के सामने झूठे वाजे किये गये थे.
सुचित्रा शर्मा : महंगाई के कारण रसोई का बजट पूरा गड़बड़ा गया है. एक तो बच्चों की फीस महंगी हो गयी है. दूसरी ओर महंगाई है कि कम होने का नाम नहीं ले रही है. दिनों दिन सामान के दाम बढ़ रहे हैं.
मो करीम अंसारी : महंगाई के कारण मध्यमवर्गीय परिवार का जीना मुश्किल हो गया है. एक तो स्कूल फीस ने कमर तोड़ रखी है. रही-सही कसर महंगाई ने मार दी है. सरकार का बाजार पर नियंत्रण नहीं है.
सुरेंद्र राय : कब आयेंगे अच्छे दिन. सुनते-सुनते दो साल हो गये. महंगाई है कि रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक सौ रुपये में थैला भर कर सब्जी लाते थे. लेकिन आज सौ रुपये में आधा थैली भी नहीं भरता है.
सामान कीमत (रविवार को) 10 दिन पहले की कीमत
आलू 18 रुपये किलो 13-13.50 रुपये किलो
प्याज 16-18 रुपये किलो 14 रुपये किलो
अरहर दाल 140 रुपये किलो 124 रुपये किलो
मसूर दाल 80 रुपये किलो 76 रुपये किलो
चना दाल 78 रुपये किलो 64 रुपये किलो
चीनी 32-34 रुपये किलो 42 रुपये किलो
सरसों तेल(इंजन) 120 रुपये लीटर 110 रुपये लीटर
सत्तू 100-140 रुपये किलो 80-110 रुपये किलो
काबुली चना 95 रुपये किलो 80 रुपये किलो
थोक और खुदरा बाजार की कीमतों में काफी अंतर थोक व खुदरा बाजार में कीमतों में काफी अंतर है. थोक बाजार में सादा आलू 13 रुपये से लेकर 13.50 रुपये किलो है, जबकि खुदरा बाजार में 18 रुपये किलो है. यही हाल प्याज का भी है. हॉलसेल बाजार में प्याज 9 रुपये से लेकर 11 रुपये है, जबकि खुदरा बाजार में 16 से 18 रुपये किलो बिक रहा है. बाजार पर नियंत्रण नहीं होने के कारण खुदरा कारोबारी मनमानी कीमत वसूल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें