Advertisement
आज 357 स्थानों पर होगा सीधा प्रसारण
धनबाद : 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस कार्यक्रम के लिए जिले में प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गयी है. जमशेदपुर में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिये जाने वाले भाषण का सीधा प्रसारण जिले के सभी पंचायतों के अलावा प्रज्ञा केंद्रों पर भी होगा. उप विकास आयुक्त अशोक सिंह ने बताया […]
धनबाद : 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस कार्यक्रम के लिए जिले में प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गयी है. जमशेदपुर में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिये जाने वाले भाषण का सीधा प्रसारण जिले के सभी पंचायतों के अलावा प्रज्ञा केंद्रों पर भी होगा. उप विकास आयुक्त अशोक सिंह ने बताया कि पंचायत राज दिवस के लिए सभी पंचायत भवनों में डीटीएच कनेक्शन के साथ टीवी लगाये गये हैं. जहां बिजली नहीं है, वहां जेनरेटर की व्यवस्था की गयी है. जिस पंचायत में पंचायत भवन नहीं है, वहां किसी सरकारी भवन में यह व्यवस्था की गयी है.
इसके अलावा एक सौ प्रज्ञा केंद्रों पर भी पीएम के भाषण का सीधा प्रसारण होगा. शहर के इंडोर स्टेडियम में जन संपर्क विभाग द्वारा सीधा प्रसारण की व्यवस्था की गयी है. सभी केंद्रों पर सीधा प्रसारण का रिहर्सल भी कर लिया गया है. धनबाद जिले से पांच सौ पंसस, जिप एवं वार्ड सदस्यों के अलावा मुखिया रविवार को जमशेदपुर जायेंगे. इसके लिए भी जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement