धनबाद: धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिण भाग में बन रहे नये रेलवे भवन के लिए पुराना बाजार से वैकल्पिक पथ बनाने के प्रस्ताव का विरोध एक बार फिर शुरू हो गया है. मामले को लेकर बुधवार को पुराना बाजार चेंबर की बैठक हुई. अध्यक्ष अजय नारायण लाल व सचिव मो सोहराब ने कहा कि विकास का हम स्वागत करते हैं. लेकिन वैकल्पिक पथ पुराना बाजार को बनने नहीं देंगे.
चाहे हमें सड़क पर उतर कर इसका विरोध करना क्यों न पड़े. वैकल्पिक पथ के लिए उपायुक्त को सरल व सुलभ सुझाव दिया गया था, जिस पर उपायुक्त ने सहमति भी जतायी थी. शहर का सबसे व्यस्ततम बाजार है. इस मार्ग से दो पहिया व रिक्शा द्वारा रेल यात्रियों का आवागमन होता है. इसमें ही ट्रैफिक की समस्या रहती है. इस मार्ग से चार पहिया वाहनों का आवागमन संभव नहीं है.
रेल प्रशासन पर आरोप : चेंबर अध्यक्ष व सचिव ने कहा कि रेल प्रशासन गुमराह कर रहा है. रेल प्रशासन के पास वैकल्पिक मार्ग बनाने के लिए जमीन है. डीएवी स्कूल ग्राउंड के बगल से 42 फीट की खाली जमीन उपलब्ध है. जो बैंक मोड़ के मुख्य सड़क से जुड़ी हुई भी है. उस तरफ से दक्षिण भाग के नये स्टेशन भवन के लिए वैकल्पिक पथ निकाला जा सकता है. लेकिन रेल प्रशासन एनओसी की आड़ में जिला प्रशासन को गुमराह कर रहा है.
बैठक में उपस्थित थे : पुराना बाजार चेंबर के सहदेव यादव, अशफाक हुसैन, नौशाद आलम पप्पू, रोहित सरावगी, रफीक आलम, नौशाद खान, विकास चतुर्वेदी, इबरार मल्लिक, मो आरिफ, सहदेव यादव, अमरजीत कुमार, अजीत शर्मा, धीरज सेठी, प्रदीप सिंह, विशाल भाटिया, अजय नारनोली, अरूण कुमार गुप्ता आदि.