चासनाला: सुदामडीह थाना क्षेत्र के पाथरडीह मोहन बाजार स्थित एक कंप्यूटर कोचिंग सेंटर के संचालक ने मंगलवार को मेरठ की इंजीनियरिंग की छात्रा नीतू (काल्पनिक) के साथ छेड़खानी की.
सूचना पाकर छात्रा के परिजनों व आसपास के लोगों ने कोचिंग सेंटर में जम कर हंगामा किया. इस दौरान आरोपी युवक के साथ हाथापाई भी की गयी. हंगामा सुन कर आरोपी के परिजन भी वहां पहुंच गये. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाये. पीड़िता के पिता टिस्कोकर्मी ने घटना की सूचना जोड़ापोखर पुलिस को दी, यहां से सुदामडीह थाना में शिकायत करने की सलाह दी गयी.
इस बाबत सुदामडीह थाना में मुन्ना सिंह के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह सी प्लस-प्लस प्रोग्राम की जानकारी लेने के लिए कोचिंग सेंटर गयी थी. टीचर मुन्ना सिंह ने यह कह कर सेंटर के सभी स्टूडेंटस को छुट्टी दे दी कि नीतू को कुछ खास जानकारी देनी है. स्टूडेंटस के जाते ही टीचर ने गलत नीयत से शरीर व हाथ पकड़ा. किसी तरह वहां से भाग कर अपने आवास पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी. इस संबंध में सुदामडीह थाना प्रभारी उज्जवल कुमार साह ने बताया कि जांच शुरू कर दी गयी है. इसके बाद दोषी पर कार्रवाई होगी.