21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस अगवा करने वाले युवकों की पहचान

कंडक्टर की शिकायत पर 50-60 अज्ञात के खिलाफ एफआइआर धनबाद : बरवाअड्डा में सड़क दुर्घटना में मंगलवार को शमशेर नगर के युवक की मौत के बाद उपद्रव मचाने वाले युवकों में से कई की पहचान पुलिस ने कर ली है. खासकर रांगाटांड़ से बस का अपहरण कर वासेेपुर ले जाने वाले लोगों को. इसके लिए […]

कंडक्टर की शिकायत पर 50-60 अज्ञात के खिलाफ एफआइआर

धनबाद : बरवाअड्डा में सड़क दुर्घटना में मंगलवार को शमशेर नगर के युवक की मौत के बाद उपद्रव मचाने वाले युवकों में से कई की पहचान पुलिस ने कर ली है. खासकर रांगाटांड़ से बस का अपहरण कर वासेेपुर ले जाने वाले लोगों को. इसके लिए मीडिया में आयी तसवीरों और बस के कर्मियों की मदद ली जा रही है. धनबाद, बैंक मोड़ व भूली थाना की पुलिस मामले में रेस है. पांडरपाला, शमशेर नगर, अली नगर व वासेपुर में कई स्थानों पर बस अगवा करने के मामले में शामिल युवकों की खोज में पुलिस ने छापामारी की है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
इधर, जयराम क्लासिक बस के कंडक्टर नागेंद्र प्रसाद सिंह की शिकायत पर धनबाद थाना में एफआइआर दर्ज की गयी है. आरोप है कि 50-60 युवक रांगाटांड़ में आ धमके. वे लोग कह रहे थे जिस ट्रक के धक्के से युवक की मौत हुई है उस ट्रक का मालिक जयराम बस का मालिक ही है. गालीगलौज करते हुए युवकों का दल बस में चढ़ गया. चालक व अन्य स्टाफ को उतार दिया. यात्रियों के साथ मारपीट कर बस से उतार दिया.
बस में लदे सामान को लेकर भाग गये. पुलिस ने बस को भूली सिटी स्कूल के पास से बरामद किया था. बस में लदे दो बोरा चॉकलेट, टायर समेत अन्य सामान गायब हैं. आरोपियों के खिलाफ मारपीट, छिनतई व रंगदारी की धाराएं प्राथमिकी में लगी है. मृत युवक की मिट्टी मंजिल के कारण पुलिस बुधवार की देर शाम तक कड़ी कार्रवाई करने से कतरा रही थी. वरीय अधिकारियों की ओर से थानेदारों को सख्त निर्देश दिया गया है कि उपद्रवियों को हर हाल में दबोचें व सलाखों के पीछे भेंजे. रात को डीसी के आवासीय कार्यालय में हजूम के घुस जाने की घटना से भी प्रशासन सकते में है.
पुलिस शिथिलता से एसएसपी नाराज
शहर के व्यस्ततम इलाके रंगाटांड़ से बस को अगवा कर ले जाने की घटना ने पुलिस सक्रियता की पोल खोल दी है. धनबाद व बैंक मोड़ में पुलिस गश्ती दल के आलावा रात में 10-10 जोड़ी बीट पुलिसकर्मी बाइक से भ्रमणशील रहते हैं. दोनों थाना क्षेत्र में अलग से टाटा सफारी से सिटी पेट्रोलिंग निकलती है. बावजूद पुलिस को तत्काल बस के अगवा किये जाने का पता नहीं चला. घटना में पुलिस स्तर से बरती गयी शिथिलता पर एसएसपी नाराज हैं. थानेदारों को टाइम देकर मामले में ठोस कार्रवाई करने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें