धनबाद : जिला बीस सूत्री समिति में सांसद, विधायक समर्थकों को तरजीह नहीं दी गयी है. इससे भाजपा का एक गुट यहां सकते में है. केवल ग्रामीण क्षेत्र के नेताओं को ही कमेटी में जगह मिली है.रविवार को जिला बीस सूत्री की जारी सूची में वैसे नेताओं को तरजीह मिली है जो किसी खास गुट से जुड़े हुए नहीं हैं. पहले माना जा रहा था कि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा को बीस सूत्री समिति की कमान सौंपी जायेगी. श्री लाटा धनबाद के सांसद पीएन सिंह के खास माने जाते हैं. लेकिन उपाध्यक्ष का पद इंद्रजीत महतो को सौंप कर रघुवर सरकार ने सबको चौंका दिया.
समिति में ग्रामीण क्षेत्र के नेताओं को ही जगह मिली है. लेकिन सांसद के अलावा धनबाद, निरसा, सिंदरी के विधायकों को कोई तरजीह नहीं दी गयी है. सूत्रों के अनुसार धनबाद भाजपा का एक गुट जो सांसद विरोधी माना जाता है लगातार रांची में लॉबिंग कर अंतिम समय में सूची में फेर बदल कराने में सफल रहा. भाजपा के जानकारों के अनुसार इंद्रजीत महतो को बीस सूत्री समिति का उपाध्यक्ष बना कर जातीय संतुलन बनाने की कोशिश की गयी है. महतो जाति को भाजपा से जोड़ने की दिशा में इसे एक कदम माना जा रहा है.