गली-मुहल्लाें का कचरा उठाने में होगी सहूलियत
Advertisement
निगम ने मंगाये 10 ट्रिपर वैन
गली-मुहल्लाें का कचरा उठाने में होगी सहूलियत धनबाद : धनबाद चकाचक अभियान में नगर निगम एक कदम आगे बढ़ा. शहर के गली-मुहल्लाें का कचरा ढोने के लिए दस ट्रिपर वैन मंगाये गये हैं. होली के बाद इसका परिचालन शुरू होगा. गली-मुहल्लाें में ट्रैक्टर के आने-जाने में परेशानी को देखते हुए 45 लाख में दस ट्रिपर […]
धनबाद : धनबाद चकाचक अभियान में नगर निगम एक कदम आगे बढ़ा. शहर के गली-मुहल्लाें का कचरा ढोने के लिए दस ट्रिपर वैन मंगाये गये हैं. होली के बाद इसका परिचालन शुरू होगा. गली-मुहल्लाें में ट्रैक्टर के आने-जाने में परेशानी को देखते हुए 45 लाख में दस ट्रिपर वैन खरीदे गये हैं. हर वैन में ड्राइवर के अलावा दो सफाई कर्मचारी रहेंगे. सिटी मैनेजर विजय कुमार ने बताया कि सभी वैन हाइड्रोलिक हैं. कचरा ढोने के बाद ट्रिपर वैन निश्चित स्थान पर कचरा गिरायेगा.
28 व 29 को चलेगा स्पेशल ड्राइव : धनबाद चकाचक अभियान के अंतर्गत 28 व 29 मार्च को हीरापुर व पुराना बाजार में स्पेशल ड्राइव चलाया जायेगा. बाजार क्षेत्र की सफाई की जायेगी. 28 मार्च को हीरापुर व 29 मार्च को पुराना बाजार में स्पेशल ड्राइव चलेगा. सिटी मैनेजर विजय कुमार ने बताया कि स्पेशल ड्राइव में मेयर, डिप्टी मेयर, पार्षद व निगम की पूरी टीम भी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement