धनबाद: बरवाअड्डा सेवेंथ हेवेन होटल के मालिक रामलाल मंडल के पुत्र प्रदीप अपहरणकांड में रिमांड पर दमन पुलिस की पूछताछ में रंजीत सिंह ने स्वीकार किया है कि उसका भाई दीपक सिंह अपहर्ता गैंग का प्रमुख सदस्य है.
दीपक व उसके कई साथी अपहरण की कई वारदात में शामिल रहे हैं. अपहरण कर प्रदीप को रंजीत के पैतृक गांव छपरा जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के चतुरपुर गांव में कई दिनों तक रखा गया था. दीपक व गैंग के अन्य सदस्य फिर प्रदीप को उठाकर दूसरी जगह ले गये थे. दमन पुलिस द्वारा रंजीत से ली गयी स्वीकारोक्ति की कॉपी लेकर धनबाद पुलिस की टीम लौटेगी. रंजीत से अलग से भी पूछताछ कर ली है.
इसी आधार पर धनबाद कोर्ट में अरजी देकर पुलिस रंजीत का प्रोडक्शन मांगेगी. कोर्ट से दमन कोर्ट व जेल को रिपोर्ट जायेगी. इसके बाद रंजीत को धनबाद लाया जायेगा. दमन पुलिस रंजीत की शादी की सीडी की कॉपी भी धनबाद पुलिस टीम को दी है. सीडी के आधार पर प्रदीप मंडल से पूछताछ कर पुलिस अपहरण में शामिल अन्य अपराधियों की खोज करेगी. धनबाद पुलिस की एक टीमबिहार भी भेजी जायेगी. टीम सूरत के व्यवसायी मो सोहैल हिंगोरा अपहरण मामले में हाजीपुर से गिरफ्तार किये गये प्रेम प्रकाश से भी प्रदीप अपहरण मामले में पूछताछ करेगी. प्रेम ने बिहार पुलिस को सोहैल अपहरण कांड में शामिल दीपक समेत अन्य अपराधियों के बारे में अहम जानकारी दी है.