धनबाद: धनबाद में सिक्किम की लॉटरी बिक रही है. यहां लॉटरी की बिक्री पर प्रतिबंध है. फिर भी यह काम जारी है. रोजाना बीस लाख से ऊपर का कारोबार हो रहा है. हजारों लोग इसमें रुपये गवां रहे हैं. कई कर्ज लेकर रोजाना लॉटरी खरीद रहे हैं.
बीस साल से लॉटरी खरीद रहा है राकेश : हीरापुर का राकेश सिंह बीस साल से सिक्किम की लॉटरी खरीद रहा है. राकेश ने कहा कि बीस साल में लगभग एक करोड़ रुपये की लॉटरी खरीद चुका है. दो बार दो-दो लाख व पांच बार दस-दस हजार रुपये प्राइज निकला था.
रोजाना दस लाख की लॉटरी आता है धनबाद
लॉटरी खरीदने वालों का कहना है कि आसनसोल से रोजाना दस लाख की लॉटरी आती है. जिसे लॉटरी बिक्री करने वाले खरीदते हैं. डीयर, सिंगम, छत्तीस सेम, सिंगम 72 सेम व कुल नाम से लॉटरी जारी होती है. जिस पर सिक्किम गवर्नमेंट लिखा हुआ है. एक टिकट की कीमत पांच रुपये है.
कहां-कहां हो रही है लॉटरी की बिक्री
बैंकमोड़, पुराना बाजार पानी टंकी, स्टेशन रोड, डीटीओ कार्यालय के निकट, स्टील गेट, झरिया, फुसबंगला, कतरास, गोविंदपुर, निरसा, मैथन, केंदुआ बाजार व मनईटांड़ आदि इलाका.