धनबाद : सीबीआइ एसीबी धनबाद की टीम ने कई नन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों के अॉफिस व अधिकारियों के घर पर बुधवार को देशव्यापी छापेमारी की. जांच एजेंसी ने करोड़ों के गबन मामले में घंटों तलाशी की. पांच राज्यों झारखंड, बिहार, ओड़िशा, प. बंगाल व आंध्र प्रदेश में 33 नन बैंकिंग कंपनियों के 82 स्थानों पर […]
धनबाद : सीबीआइ एसीबी धनबाद की टीम ने कई नन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों के अॉफिस व अधिकारियों के घर पर बुधवार को देशव्यापी छापेमारी की. जांच एजेंसी ने करोड़ों के गबन मामले में घंटों तलाशी की. पांच राज्यों झारखंड, बिहार, ओड़िशा, प. बंगाल व आंध्र प्रदेश में 33 नन बैंकिंग कंपनियों के 82 स्थानों पर छापे पड़े.
कार्रवाई रात तक जारी थी. झारखंड में धनबाद के निरसा, बैंक मोड़, बोकारो, कोडरमा व गिरिडीह में छापेमारी हुई. सीबीआइ ने विशाखापत्तनम वेस्ट के एक पूर्व एमएलए व कंपनी के एमडी के यहां से 44.90 लाख तथा एक और एमडी के घर से 16.88 लाख रुपये व कई कागजात बरामद किये गये हैं.
टीम ने नन बैंकिंग कंपनी के सील अाॅफिस मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खोले. ऑफिस की तलाशी ली गयी है. सीबीआइ को फरार चल रहे एनबीएफसी के अधिकारियों के बारे में कई अहम जानकारी मिली है.
हाइकोर्ट के आदेश पर जांच : हाइकोर्ट के आदेश सीबीआइ मामले की जांच कर रही है. कोट के आदेश पर धनबाद सीबीआइ एसीबी ने 33 नन बैंकिंग कंपनियों के खिलाफ दो केस दर्ज किये हैं.