बेरमो : पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न दो बजे तक थाना के गेट के समक्ष फुसरो मुख्य सड़क पर पुलिस व उग्र भीड़ के बीच रुक-रुक कर टकराव होता रहा. इस दौरान जमकर पत्थरबाजी होती रही. पुलिस भी रुक-रुक कर भीड़ को काबू में करने के लिए लाठी चार्ज करती रही. इसी बीच भीड़ ने बेरमो थाना के मुख्य गेट को तोड़ दिया.
पत्थरबाजी के कारण थाना के अंदर रखे पुलिस के दो वाहन एक टाटा सूमो व एक बॉलेरो का शीशा टूट गया. थाना प्रभारी के कार्यालय में लगे शीशे भी टूट गये. देखते-देखते ही भीड़ ने बेरमो थाना के गेट के समक्ष टायर जमा कर आग लगा दी. बाहर खड़े एक ट्रक एनएल सीटूएल 9918 को आग के हवाले कर दिया. वहीं पर खड़ा एक हाइवा जेएच 02 एएफ 1046 को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. तीन घंटे बाद पर्याप्त बल के साथ पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा व स्थिति को नियंत्रित किया.
बेरमो एसडीएम थाना से ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से लोगों से शांति बनाये रखने का आग्रह कर रहे थे. कहा : आपकी बातें सुनी जायेंगी. बावजूद भीड़ शांत नहीं हुई. इसके बाद पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए लगभग 10 राउंड हवाई फायरिंग की व आंसू गैस के गोले छोड़े.
पहुंचे धनबाद एसएसपी, की अपील – समाज आपका है इसे शांत रखें
धनबाद के एसएसपी सह बोकारो के प्रभारी एसपी सुरेंद्र कुमार झा बेरमो थाना पहुंचे. पुलिस फोर्स के साथ फुसरो दामोदर पुल से लेकर पुराना बीडीआे ऑफिस तक पैदल मार्च किया. फुसरो स्थित रुकमणी देवी पब्लिक स्कूल में उपद्रव के कारण फंसे बच्चों को दोपहर तीन बजे के बाद अपनी उपस्थिति में घर भिजवाया. बेरमो थाना में पत्रकारो से कहा कि शांति-व्यवस्था बनाने का पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. सभी से आग्रह किया कि आप एक-दूसरे की भावनाओं को समझे. कहा कि घटना दु:खद है, ऐसा नहीं होना चाहिए. पुलिस मामले को देख रही है. दोषियों पर उचित कार्रवाई की जायेगी.
फोर्स को आने में थोड़ा विलंब हुआ, लेकिन स्थिति को तत्काल नियंत्रित किया गया. डेढ़ दर्जन लोगों को पुलिस पकड़कर थाने लायी है, जो दोषी होंगे निश्चित रूप से उन पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों, प्रबुद्ध नागरिकों, विभिन्न धर्म संप्रदाय से जुड़े लोगों के अलावा मीडिया कर्मियों से शांति व्यवस्था बहाल रखने में सहयोग की अपील की.
कई बंद दुकानों को बनाया निशाना : कुछ शरारती तत्वों ने पुराना बीडीओ ऑफिस व फुसरो सब्जी बाजार में बंद कुछ मीट, मुर्गा, अंडा व मछली दुकानों में आग लगा दी.
डीआइजी, एसएसपी व छह डीएसपी ने संभाला मोरचा : घटना के बाद हजारीबाग के डीआइजी उपेंद्र कुमार, धनबाद एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा, बेरमो एसडीएम कुंदन कुमार, बीडीआे कृतिबाला लकड़ा के अलावा छह डीएसपी मुख्यालय डीएसपी सुनील कुमार, डीएस मिंज, संजय कुमार, निरज कुमार, सीसीआर डीएसपी खलको पहुंचे. इसके अलावे जैप व एसआईएसएफ के जवानों ने मोरचा संभाला.
डीएसपी समेत 16 जवान व दो दर्जन लोग हुए जख्मी : पथराव में मुख्यालय डीएसपी सुनील कुमार, बेरमो डीएसपी नीरज कुमार को चोट लगी. इसके अलावा 16 अन्य जवानों को भी हल्की चोट लगी. वहीं थाने के बाहर जुटे दर्जन से अधिक लोगों को भी चोट आयी है. डीएसपी सुनील कुमार को सिर में व नीरज कुमार को पैर में चोट लगी है. घायल जवानों में राजीव कुमार राय, दीपक कुमार, प्रफुल्ल कुमार मंडल, चालक आर दुबे आदि शामिल हैं.
थाना क्षेत्र में लगी धारा 144 : हजारीबाग के डीआइजी उपेंद्र कुमार ने बेरमो थाना में पत्रकारों से बात की. कहा : मामले को लेकर अभी तक कुल 26 लोगों को हिरासत में लिया गया. इसमें कौन दोषी है और कौन निर्दोष है इसकी जांच की जा रही है. थाना क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दिया गया है. थाना क्षेत्र के 50-60 लोगों ने मिलकर क्षेत्र को अशांत करने का प्रयास किया है. दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. जांचोपरांत दोषियों पर मामला दर्ज करते हुए जेल भेजा जायेगा.
पुलिस को बचाव में लाठीचार्ज करना पड़ा.
कई स्कूलों में दहशत, फंसे रहे बच्चे : घटना में फुसरो व आसपास के क्षेत्रों के कई स्कूल में बच्चे दहशत में रहे. दोपहर के बाद अभिभावकों को बुलाकर बच्चों को सुपुर्द किया गया. कई अभिभावक स्वयं विद्यालय पहुंचकर अपने-अपने बच्चों को घर ले गये. इस दौरान भरत सिंह पबिल्क स्कूल, कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी व झब्बू सिंह मेमोरियल कॉलेज के समीप पुलिस की तैनाती की गयी. फुसरो स्थित रुकमणी देवी पब्लिक स्कूल के बच्चों को पुलिस प्रशासन की मौजदूगी में घर भेजवाया गया.
देर से पहुंचा दमकल : बेरमो में डीवीसी के बीटीपीएस व सीटीपीएस में दमकल होने के बावजूद आगजनी की घटना के बाद तत्काल दमकल नहीं मंगाया जा सका. लगभग डेढ़ से दो घंटे बाद बेरमो थाना में बोकारो से दमकल पहुंचा. इसने थाना के समक्ष जल रहे ट्रक में लगी आग को बुझाया. समय रहते दमकल पहुंचती तो ट्रक को भी जलने से बचाया जा सकता था.
एसपी छुट्टी पर, प्रभार में थे धनबाद एसएसपी : बोकारो एसपी वाइएस रमेश छुट्टी पर हैं. इस वजह से धनबाद एसएसपी सुरेंद्र झा प्रभार में थे. घटना की जानकारी मिलते ही वह बेरमाे के लिए कूच कर गये. उन्होंने लोगों से शांति की अपील की और फ्लैग मार्च भी निकाला.