धनबाद : पांच सूत्री मांगों को लेकर झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ की धनबाद इकाई की ओर से बुधवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया गया. अध्यक्षता करते हुए मुकेश राम ने कहा कि अपने समायोजन की मांग को लेकर पिछली सरकार में मनरेगाकर्मियों ने 42 दिनों की हड़ताल की थी तो तत्कालीन ग्रामीण विकास मंत्री ददई दुबे ने श्रम विभाग या पंचायती राज में नियुक्ति निकलने पर मनरेगाकर्मियों को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया था,
लेकिन बगैर हमलोगों को प्राथमिकता दिये राज्य सरकार ने झारखंड चयन आयोग के माध्यम बहाली की नियुक्ति निकाल दी. धरना में अजीत महतो, अरविंद सिंह, शाहिल इकबाल, सुमन कुमार, प्रवीण कुमार, रवि कुमार, संतोष कुमार, लक्ष्मी प्रसाद सिंह, नागेंद्र कुमार, विशाल कुमार, सूर्य प्रकाश, जमशेद अंसारी, ललित दास, मोहम्मद नसीम अख्तर, जय दत्ता, डाॅ तसलीम, धरनी धर महतो, अभिषेक दूबे, यासिन अंसारी, कलीम अंसारी, धर्मेंद्र सिंह, कार्तिक गोराईं, सर्वेश सिंह, भीम सेन, शंकर यादव, सुनील सिंह, दीपक गुप्ता, वीरेंद्र मंडल, संतोष कुमार, अमन सिन्हा, अर्जुन पांडेय सहित अन्य लोग बैठे थे.