धनबाद: एक्साइज ड्यूटी व दो लाख के आभूषण की खरीद पर पैन नंबर की अनिवार्यता के विरोध में आंदोलनरत सर्राफा व्यवसायियों ने रविवार को पुराना बाजार में सब्जी व फल बेचा. सुबह सात बजे से लेकर दिन के 12 बजे तक सब्जी-फल बेचो अभियान चलाया गया.
नेतृत्व जिला सर्राफा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष चेतन गोयनका व सचिव विशाल रस्तोगी कर रहे थे. अभियान में जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता व वरीय उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, पंकज रस्तोगी, नरेश अग्रवाल, साकेत भुवानिया, रघुवर अग्रवाल, मनोज वर्मन, संजय सोनी, दीपक ठक्कर, दिलीप वर्मा, अमित अग्रवाल, आनंद बेरा, काशी भूषण ठाकुर, वजीर अंसारी, निशांत कुमार गुप्ता, शशि रस्तोगी, सत्यनारायण, भोजगढ़िया, संजय केडिया, विकास ठाकुर आदि शामिल हुए.
सांसद से मिले व्यवसायी :जिला सर्राफा व्यवसायी संघ का प्रतिनिधिमंडल रविवार को सांसद पीएन सिंह से मिला. एक्साइज ड्यूटी व पैन की अनिवार्यता को खत्म करने संबंधी ज्ञापन सौंपा. सांसद श्री सिंह ने मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. संघ के अध्यक्ष चेतन गोयनका व सचिव विशाल रस्तोगी ने कहा कि दो मार्च से सर्राफा कारोबार ठप है. इसलिए सरकार अपने फैसले पर पुन: विचार करे.