मैंने तुम्हारी मां की हत्या कर दी है
Advertisement
अपराध. महिला की हत्या के बाद हत्यारे ने उसकी बेटी को फोन कर दी घटना की जानकारी
मैंने तुम्हारी मां की हत्या कर दी है सुदामडीह के न्यू माइनस के समीप शुक्रवार को एक महिला की हत्या से सनसनी फैल गयी. महिला एजुकेशन लोन का पैसा जमा करने जा रही थी. हत्यारे ने लोहे के पाइप से ललाट पर वार किया. मारने से पहले उसने महिला की बेटी को फोन कर वारदात […]
सुदामडीह के न्यू माइनस के समीप शुक्रवार को एक महिला की हत्या से सनसनी फैल गयी. महिला एजुकेशन लोन का पैसा जमा करने जा रही थी. हत्यारे ने लोहे के पाइप से ललाट पर वार किया. मारने से पहले उसने महिला की बेटी को फोन कर वारदात की जानकारी दी. पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गयी है.
सुदामडीह : सुदामडीह थाना क्षेत्र के न्यू माइनस के समीप शुक्रवार को हुई तरुण कुमार सेन की पत्नी कंचन सेन की हत्या में शामिल आरोपित मृतका को पूर्व से जानता होगा. उसने हत्या करने के बाद फोन पर उनकी बेटी पायल को जानकारी दी़ बेटी ने बातचीत की जानकारी अपने पिता तरुण कुमार सेन को फोन कर दी. जब तरुण ने अपनी पत्नी के मोबाइल पर फोन किया तो वह स्विच्ड ऑफ मिला. इसके बाद हत्यारे की बतायी गयी जगह पर वे पहुंचे.
उनके पैराें तले की जमीन खिसक गयी. कंचन सेन मृत पड़ी थीं. पास में खून पसरा हुआ था. शव के पास ही खून सना दो इंच के पाइप का टुकड़ा, मृतका का रूमाल, चश्मा व लेडिज छाता पड़ा था. पति के रोने की आवाज सुन वहां काफी संख्या में लोग जमा हो गये. इसकी सूचना सुदामडीह पुलिस को दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement