घनुडीह/लोदना : वार्ता के बाद जमसं नेता द्वारा ललकारने की सूचना ग्रामीणों को मिली तो मासस समर्थक माला राम के समर्थन में लाठी, डंडा लेकर पहुंच गये. वाहनों में तोड़फोड़ की गयी. वाहन संख्या जेएच 10 जे -4031, जेएच 06 सी-2948, जेएच 01 एएफ-2351 व जेएच 05-एजेड-3836 के शीशे तोड़ दिये गये. ग्रामीण काफी उग्र […]
घनुडीह/लोदना : वार्ता के बाद जमसं नेता द्वारा ललकारने की सूचना ग्रामीणों को मिली तो मासस समर्थक माला राम के समर्थन में लाठी, डंडा लेकर पहुंच गये. वाहनों में तोड़फोड़ की गयी. वाहन संख्या जेएच 10 जे -4031, जेएच 06 सी-2948, जेएच 01 एएफ-2351 व जेएच 05-एजेड-3836 के शीशे तोड़ दिये गये. ग्रामीण काफी उग्र थे.
उन लोगों ने जमसं नेता सोनू सिंह, गुड्डू श्रीवास्तव, प्रदीप पासवान, उत्तम कुमार, सरोज सिंह को मार कर घायल कर दिया. इसमें ग्रामीण सपन पासवान, माला राम भी घायल हो गये. इनके अलावा अन्य पांच को इलाज के लिए तिसरा अस्पताल भेजा गया है.
डीएसपी ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला
डीएसपी श्री पांडेय ने वर्कशॉप में लगा सीसीटीवी फुटेज निकलवाया. कैमरा में घटित घटना को देखने के बाद मारपीट करने वालों को चिह्नित किया. कहा कि चालक पिटाई को लेकर यह घटना हुई है. जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जायेगा. उसके बाद चिह्नित लोगों पर कंपनी के जीएम आरआर किशोर ने लिखित शिकायत की.