बरवापूर्व : आंबोना मोड़ के पास रिचूटांड़ में नवनिर्मित शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह सह श्रीश्री 1008 रूद्र महायज्ञ सोमवार को जलयात्रा के साथ शुरू हुआ. भेलाटांड़ के बड़ा तालाब से 208 कन्या कलश भरकर मंदिर परिसर पहुंची. हर-हर महादेव के जयकारा से पूरा इलाका गूंज उठा. जल यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. पहले दिन पंचाग पूजन, जलाधिवास, मंडप प्रवेश, वेदी पूजन, आदि कार्यक्रम हुए. आचार्य कोशल किशोर शरण जी ने प्रवचन देंगे.
गोपाल शास्त्री, विष्णु प्रसन्न पाठक, टिकेश्वर पांडेय, मांगा राम चक्रवर्ती, प्रकाश पांडेय आदि के नेतृत्व में सभी अनुष्ठान हो रहे हैं. जल यात्रा में दिलीप कुंभकार, प्रभाष गोप, मुखिया माला राजवार, निरेन भंडारी, सुबल कुंभकार, शांतिराम रजवार, सागर कुंभकार, दिनेश मंडल, राजू विश्वकर्मा, पुजारी मागाराम बनर्जी, विभूति पांडेय, मानिक कुंभकार, सिमंत कुंभकार, महेश रवानी आदि शामिल थे.