धनबाद: भोपाल से हावड़ा आ रही भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस में पुलिस की वरदी में हथियारों से लैस एक दर्जन से अधिक अपराधियों ने चार स्लीपर कोच में 12 लाख का डाका डाला और सीआइसी सेक्शन में मेराल व रमना स्टेशन के बीच चेन पुलिंग कर भाग गये. गढ़वा रोड रेल थाना में शिकायत करने गये यात्रियों की जीआरपी के जवानों ने पिटाई कर दी.
इससे यात्रियों ने हंगामा किया. ट्रेन के बरकाकाना पहुंचने पर लिखित शिकायत की गयी. आवेदन को गढ़वा रोड रेल थाना भेज दिया गया है. रेल पुलिस के अनुसार पुलिस के वेश में सभी अपराधी रेणुकूट में सवार हुए थे. अपराधियों ने एस पांच, छह, सात व आठ में सवार यात्रियों को हथियार का भय दिखा कर लूटपाट की.
कोच में बांग्लादेश व श्रीलंका के पर्यटक भी थे. ये सभी भोपाल से ऑल इंडिया इसलामिक कॉन्फ्रेंस से लौट रहे थे. डकैतों ने मारपीट कर इनका पासपोर्ट भी लूट लिया. रेल डीएसपी एके बाख्ला ने कहा कि एस्कॉर्ट पार्टी के लिए पुलिस व रेलवे मुख्यालय को लिखा गया है. एफआइआर गढ़वा रेल थाना में होगी. अपराधियों की तलाश जारी है. रेलवे के अनुसार यह ट्रेन गुरुवार को सुबह 10 : 40 बजे की बजाय दिन के 02 : 00 बजे धनबाद पहुंची.