खबरें अदालत की विधि,
Advertisement
दुष्कर्म के प्रयास में चार साल की कैद
खबरें अदालत की विधि, धनबाद : अपर जिला व सत्र न्यायाधीश (प्रथम) अरुण कुमार राय की अदालत ने मंगवालर को दुष्कर्म के प्रयास के मामले में चिरकुंडा निवासी आरोपी (जेल में बंद) आलोक बाउरी को चार वर्ष की कैद व पांच हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनायी. अदालत ने नौ फरवरी को आरोपी को दोषी […]
धनबाद : अपर जिला व सत्र न्यायाधीश (प्रथम) अरुण कुमार राय की अदालत ने मंगवालर को दुष्कर्म के प्रयास के मामले में चिरकुंडा निवासी आरोपी (जेल में बंद) आलोक बाउरी को चार वर्ष की कैद व पांच हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनायी. अदालत ने नौ फरवरी को आरोपी को दोषी करार देते हुए न्यायिक हिरासत मेें जेल भेज दिया था. घटना 31 मई 14 की है.
ढुलू मामले में दो ने दी गवाही : वकील महतो के शव को लेकर मुआवजा के लिए सड़क जाम कर आवागमन ठप करने व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले की सुनवाई मंगलवार को अवर न्यायाधीश (सप्तम) दिनेश कुमार मिश्रा की अदालत में हुई. साक्षी राजी साव व संजय साव ने अपनी गवाही दी.
दोनों ने पूर्णरूपेन घटना की पुष्टि नहीं की. सहायक लोक अभियोजक हरेश राम ने साक्षियों का परीक्षण कराया. अदालत ने साक्ष्य के लिए अगली तिथि 16 मार्च 16 मुकर्रर कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement