धनबाद : केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (सिंफर) में रास्ते को ले कर आज फिर भारी हंगामा हुआ. कृष्णा नगर के नागरिक एवं सिंफर के अधिकारी-कर्मी आमने-सामने आ गये. हिंसक टकराव होते-होते बचा
Advertisement
सिंफर में रास्ते को ले फिर हंगामा, तनाव
धनबाद : केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (सिंफर) में रास्ते को ले कर आज फिर भारी हंगामा हुआ. कृष्णा नगर के नागरिक एवं सिंफर के अधिकारी-कर्मी आमने-सामने आ गये. हिंसक टकराव होते-होते बचा सोमवार को सुबह नौ बजे के करीब सिंफर की ओर से कृष्णा नगर जाने वाले रास्ते में गेट लगाने की कार्रवाई […]
सोमवार को सुबह नौ बजे के करीब सिंफर की ओर से कृष्णा नगर जाने वाले रास्ते में गेट लगाने की कार्रवाई शुरू हुई. जेसीबी मशीन मंगा कर जैसे ही खुदाई शुरू की गयी वैसे ही कृष्णा नगर के लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंच गये. महिलाएं गेट पर ही धरना पर बैठ गयी. नारेबाजी शुरू हो गयी. हंगामा बढ़ा तो सिंफर के सभी अधिकारी एवं कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गये. चार घंटे से अधिक देर तक सिंफर के निदेशक तथा सभी अधिकारी एवं कर्मी वहां बैठे रहे.
अधिकारियों ने कृष्णा नगर के लोगों से कई बार बातचीत कर रास्ता निकालने का प्रयास किया. लेकिन कोई हल नहीं निकला. धनबाद थाना से इंस्पेक्टर के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल भी घटनास्थल पर पहुंचा. शाम तक कृष्णा नगर के लोग धरना पर बैठे रहे.
काम छोड़ कर बाहर निकले सिंफर कर्मी : जानकारों के अनुसार पहली बार सिंफर के सभी अधिकारी एवं कर्मी किसी मामले को ले कर काम छोड़ कर बाहर निकले. फर्स्ट हाफ में काम नहीं किया. हालांकि, संस्थान के निदेशक का कहना है कि कोई आंदोलन या कार्य बहिष्कार नहीं हुआ. सभी अधिकारी एवं कर्मी अपनी एकजुटता दिखाने के लिए मुख्य गेट पर पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement