धनबाद: माडा के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक त्रिलोकी नाथ मिश्र को धनबाद थाना की पुलिस सुबह आठ बजे उनके घर से पकड़ कर ले आयी और दिन भर बिठाये रखा. मिश्र ने आत्मदाह की चेतावनी दी थी.
क्या है मामला : त्रिलोकी नाथ मिश्र ने पिछले दिनों माडा एमडी को अपने बच्चे की उच्च शिक्षा व शादी की जरूरतों को दिखाते हुए उनसे भविष्य निधि से ऋण मांगा था. चेतावनी दी थी कि अगर एक सप्ताह के अंदर राशि नहीं मिली तो वह आत्मदाह कर लेंगे. नौ दिसंबर को माडा एमडी के आदेश पर 57 हजार रुपये का भुगतान किया गया. लेकिन बैंक ने उनके लोन को देखते हुए उक्त रकम का भुगतान नहीं किया. ऐसे में उन्होंने बैंक के खिलाफ थाने में यह शिकायत की कि बैंक उसे न स्टेटमेंट दे रही है न ही उनकी रकम का भुगतान कर रही है.
पहुंचे माडा एमडी : थाना से त्रिलोकी को छोड़ने के लिए उनके परिजन गिड़गिड़ाते रहे. बाद में बैंक के अधिकारी को बुलाया गया. उन्होंने बताया कि मिश्र पर दो लोन का सात लाख रुपये बकाया है. बाद में पुलिस के कहने पर बैंक अधिकारी ने उनका स्टेटमेंट उन्हें दिया. माडा एमडी भी इस मामले में थाना पहुंचे. उन्होंने बताया कि इस मामले में माडा कहीं भी नहीं है. माडा ने उनके भविष्य निधि से 57 हजार रुपये का भुगतान कर दिया है तथा आगे भी हर संभव मदद करने आश्वासन दिया है. थाने में कार्यपालक दंडाधिकारी संजय सांडिल के सामने समझौता कराके उक्त माडा कर्मी को छोड़ा गया .