धनबाद : अजंतापाड़ा निवासी सुभाष पासवान के तीन मंजिला मकान की छत पर स्थित मोबाइल टॉवर में बुधवार रात नौ बजे लगी आग ने एकाएक भीषण रूप ले लिया. मकान में ही नहीं पूरे मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस व फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गयी. सुभाष पासवान की मकान चुकी मुहल्ले में काफी भीतर है सो फायर ब्रिगेड की गाड़ी मकान तक पहुंचने की स्थिति में नहीं था. लिहाजा घटनास्थल तक पहुंचने के लिए 400 मीटर तक पाइप का इस्तेमाल करना पड़ा.
जब तक आग को नियंत्रण में लेने का प्रयास शुरू हुआ, तब तक सुभाष की मकान की छत पर लगा टावर पूरी तरह से स्वाहा हो चुका था तथा मकान की ऊपरी मंजिल को नुकसान पहुंचा है. काफी मेहनत के बाद किसी प्रकार आग को नियंत्रण में लिया जा सका. धनबाद थाना के थानेदार अरबिंद कुमार भी तुरंत दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर राहत के प्रयास में जुट गये. मुहल्लेवासियों ने बताया कि छत पर जहां आगजनी हुई है वहां कुकिंग गैस का भरा एक सिलिंडर भी पड़ा था लेकिन संयोग से उसमें आग नहीं पकड़ी.