Advertisement
निपनिया में क्वार्टर निर्माण तेजी से शुरू करें : डीसी
धनबाद : जेआरडीए की बैठक में उपायुक्त कृपानंद झा ने निपनिया में प्रस्तावित चार हजार क्वार्टर का निर्माण शुरू करने का निर्देश दिया. बैठक डीसी के आवासीय कार्यालय में हुई. बैठक में जेआरडीए के पदाधिकारियों ने बताया कि वहां की जमीन अधिग्रहित कर ली गयी है. लेकिन जब कभी काम शुरू कराने यहां के पदाधिकारी […]
धनबाद : जेआरडीए की बैठक में उपायुक्त कृपानंद झा ने निपनिया में प्रस्तावित चार हजार क्वार्टर का निर्माण शुरू करने का निर्देश दिया. बैठक डीसी के आवासीय कार्यालय में हुई. बैठक में जेआरडीए के पदाधिकारियों ने बताया कि वहां की जमीन अधिग्रहित कर ली गयी है. लेकिन जब कभी काम शुरू कराने यहां के पदाधिकारी जाते हैं तो वहां के ग्रामीण काम रोक देते हैं. इस पर उपायुक्त ने कहा कि काम शुरू करें, प्रशासन की ओर से पूरी सुरक्षा दी जायेगी.
सर्वे रिपोर्ट को लेकर नाराजगी जतायी : उपायुक्त ने कहा कि अग्नि प्रभावित और भू-धंसान वाले क्षेत्रों की सर्वे रिपोर्ट के बाद प्रभवितों की संख्या कितनी हुई है ताकि उनके लिए पुनर्वास की योजना बनायी जा सके. इस पर पदाधिकारियों ने एक अनुमानित आंकड़ा बताया. इस पर डीसी ने पूछा कि अनुमानित क्यों. पदाधिकारियों ने कहा कि बीज मंत्रा ने अभी तक फाइनल रिपोर्ट नहीं दी है.
तब डीसी ने कहा कि सर्वे रिपोर्ट सौंपने की आखिरी तिथि 31 दिसंबर, 2015 थी और अभी तक उसने रिपोर्ट क्यों नहीं सौंपी. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि कल ही उससे रिपोर्ट मंगवाइये. बैठक में डीडीसी सह प्रोजेक्ट निदेशक अशोक कुमार सिंह, जेआरडीए के मुख्य प्रबंधक सुनील दलेला एवं जेआरडीए के आर एंड आर गोपालजी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement