धनबाद: पीके राय कॉलेज में इंटरमीडिएट जियोलॉजी के छात्रों से वसूली गयी अवैध राशि सोमवार को वापस कर दी गयी. प्राचार्य के निर्देश के आलोक में व्याख्याता आरपी शर्मा ने घर से लाकर राशि छात्रों को दी. प्राचार्य के आदेश के बावजूद सोमवार को श्री शर्मा रकम लौटाने के मूड में नहीं थे, लेकिन छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया.
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर रकम नहीं लौटायी तो वह प्राचार्य से मांगने जायेंगे. विदित हो कि श्री शर्मा ने बिना कॉलेज प्रबंधन की इजाजत के टूर कराने के नाम पर छात्रों से एक लाख 24 हजार रुपये की
वसूली की थी.
नहीं होगा नामांकन : कॉलेज प्रशासन आरपी शर्मा के विरुद्ध कार्रवाई की तैयारी में है. उनका कच्च-चिट्ठा विश्वविद्यालय के समक्ष रखते हुए आवश्यक कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. प्राचार्य ने बताया कि जब तक जियोलॉजी के लिए कोई नया व्याख्याता नहीं मिलता है, अगले सत्र से कोई नामांकन नहीं लिया जायेगा.