धनबाद: नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 के कसियाटांड़ में एक आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण बीसीसीएल की भूमि पर बिना एनओसी के कराने का आरोप वहां के ग्रामीणों ने लगाया है.
उपायुक्त को दो अलग-अलग आवेदन देकर ग्रामीणों ने कहा है कि आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण में बांग्ला भट्ठा की ईंट व बीसीसीएल के बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है.
कहा कि केंद्र के स्थल चयन में भी भेदभाव व मनमानी हुई है. मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की गयी है. दूसरे आवेदन में ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र में केवल आठ से दस बच्चे को ही पोषाहार देने की बात कही है. जब कोई जांच होती है तो बगल के एक निजी स्कूल से बच्चों को लाकर दिखा दिया जाता है. गर्भवती महिलाओं को पोषाहार नहीं दिये जाने का भी आरोप लगाया गया है. इस मामले में भी डीसी से किसी वरीय अधिकारी से औचक जांच कराने की मांग की गयी है.